कंपनी के अंडर कर्मचारी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
ग्रेटर नोएडा । ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित उद्योग केंद्र की कंपनी में कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कंपनी के प्रबंधक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में स्थित उद्योग केंद्र में कंपनी में औरंगाबाद का रहने वाला सुरेश कुमार पिछले काफी समय से कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि सुरेश के कंपनी के दोस्तों ने बताया कि वो अक्सर अपने घर में हो रहे विवाद का जिक्र किया करता था। सुरेश रोजाना की तरह आज को काम पर आया हुआ था। दोपहर में सुरेश किसी को बिना बताए शौचालय गया लेकिन काफी देर तक जब वापस नहीं आया तो कंपनी के लोगों ने उसकी तलाश की तो उसका शव शौचालय में टंका हुआ था। कंपनी के लोगो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने सुरेश के परिवार के लोगों से संपर्क किया।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी शाहवेज खान ने बताया कि एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है। जानकारी करने पर पता चला कि परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही