पूर्व विधायक कर रहा था विदेशी हथियार की तस्करी , एसटीएफ ने किया अवैध असलाह तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

अलीगढ: यूपी एसटीएफ नोएडा ईकाई ने अवैध विदेशी पिस्टल सहित विधान सभा क्षेत्र छर्रा जनपद अलीगढ के पूर्व विधायक राकेश सिंह को राॅयल गायत्री अपार्टमेन्ट, रामघाट रोड़, थाना क्वार्सी अलीगढ से गिरफ्तार कर अन्तराष्ट्रीय असलाह तस्करी गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है . पूर्व विधायक के अलावा पांच और तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं .
पूर्व विधायक से एक विदेशी पिस्टल 9 एमएम ( जिस पर ftl ij TAURAS MADE IN BRAZIL gksuk होना अंकित है) साथ ही जिन्दा कारतूस भी मिला है .

पूर्व विधायक से की गई पूछताछ के बाद लखनऊ से अन्तार्ष्ट्रीय सीमा से अवैध विदेशी असलाह व कारतूसों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है . इनकी पहचान इशान चौधरी, मोहम्मद अनीस, सुबुर अनवार, निवासी संभल, वसीम अहमद निवासी जामिया नगर नई दिल्ली और नागेन्द्र प्रताप सिंह निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है . इनसे भारी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध असलह बरामद हुआ है .

एसटीएफ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : एसटीएफ , उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध हथियारोें की तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध मेे सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों केा अवैध अस्लाहोें की खरीद फरोख्त करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में श्री राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 पश्चिमी के निर्देशन एवं श्री राज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में विशेष टीम का गठन कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

अभिसूचना संकलन के दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से दिनांक 26-02-2018 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बडे अंतराष्ट्रीय गिरोह के कई सदस्य गिरोह बनाकर जनपद अलीगढ मेें सक्रिय होकर अवैध हथियारोें की खरीद फरोख्त कर रहें है। इस सूचना को सत्यापित करते हुए एसटीएफ की टीम द्वारा दिनंाक 26/27-02-2018 की रात्रि मेें जनपद अलीगढ मेें मुखबिर द्वारा बताये गये गन्तव्य स्थान पर जनपद अलीगढ की पुलिस के साथ सत्यापन/छापेमारी करते हुए थाना क्वारसी क्षेत्र जनपद अलीगढ से राकेश सिंह, को उनके राॅयल गायत्री अपार्टमेन्ट स्थित फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरेाक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह विधान सभा क्षेत्र छर्रा जनपद अलीगढ का पूर्व विधायक है। बताया कि उसने यह अवैध विदेशी पिस्टल नागेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ ठाकुर निवासी जनपद अलीगढ से रूपया 4,50,000/-(चार लाख पचास हजार रूपये) मेें खरीदी है। अभियुक्त राकेश सिंह ने पूछताछ पर यह भी बताया कि नागेन्द्र उपरोक्त अपने साथी इशान चैधरी उर्फ उफक के साथ मिलकर अवैध विदेशी अस्लाहोें का कारोबार करता है। अभियुक्त राकेश सिंह से पूछताछ की जा रही है। नागेन्द्र तथा इशान चैधरी की गतिविधियोें के सम्बन्ध मेें अन्य जानकारी/सत्यापन किया जा रहा है। प्रारम्भिक छानबीन से गिरफ्तार अभियुक्त राकेश सिंह के विरूद्व निम्नलिखित अभियोगोें का पंजीकृत होना प्रकाश मेें आया हैं।

यह भी देखे:-

सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम
नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में तीन ईनामी बावरिया घायल
भाजपा कार्यकार्ता का एक और हत्यारोपी गिरफ्तार
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोगों ने की आत्महत्या
हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई , डिप्लोमा धारकों के किये रोजगार मेला कल
चाकू से हमला कर दो सगे भाइयों की हत्या , दोनों छात्र
हरेंद्र प्रधान दादुपुर हत्या मामले में सुंदर भाटी दोषी करार 
स्काइप एप से इलाज के दौरान ब्लैकमेल करने के लिए नाबालिग बच्चियों की अश्लील तस्वीर खींचने वाला साइकेट...
कहासुनी में दोस्त को मारी गोली
बेलगाम ट्रक ने झुग्गियों पर मचाया कोहराम, चार कुचले गए, 1 का पैर कटा
ग्रेटर नोएडा : पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ 25 हज़ार का ईनामी बदमाश
सुबह की सैर पर निकले युवक को मारी गोली
बढ़ते अपराध को लेकर कोतवाल प्रभारियों में फेरबदल
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में घूस लेता हुआ चपरासी कैमरे में कैद
बिसरख पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस और गौतस्करों की बीच मुठभेड़, गोली लगने से 25 हज़ार के इनामी समेत 3 घायल, दो फरार