पथिक जयंती पर विचार गोष्ठी का होगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा : महान स्वतंत्रता सेनानी लेखक, कवि और पत्रकार स्वर्गीय विजय सिंह पथिक की 124वीं जयंती पर यहां 27 फरवरी को नॉलेज पार्क में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. गोष्ठी में शंकर सहाय सक्सेना द्वारा लिखित पुस्तक “सामाजिक न्याय के योद्धा विजय सिंह पथिक का लोकार्पण” होगा. इस अवसर पर देश के अलग-अलग कोनों से आए चोटी के विद्वान पथिक जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालेंगे.
विजय सिंह पथिक शोध संस्थान के अध्यक्ष राजकुमार भाटी ने बताया कि विचार गोष्ठी में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम 27 फरवरी को सुबह 10:00 बजे से नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टिट्यूट के सभागार में होगा. पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन न्यायाधीश ऐश्वर्या कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. महाराष्ट्र से पधारे डॉक्टर सुरेश पाटील अध्यक्षता करेंगे. जम्मू कश्मीर के निदेशक खाद्य विभाग आर.ए. इंकलाबी , समाजसेवी डॉ. कलम सिंह, पत्रकार उर्मिलेश और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ओमवीर सिंह गोष्ठी को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर डॉ लाल रत्नाकर द्वारा बनाए गए पोस्टर का अनावरण होगा.