निर्माणाधीन साइटों पर हाथ साफ करने वाले चोरों से पुलिस की मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दो गिरफ्तार
फेज-2 थाना क्षेत्र में बोलेरो पिकअप सवार बदमाशों से आमने-सामने की भिड़ंत, अवैध हथियार और चोरी का सामान बरामद
ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा जोन में मंगलवार देर रात थाना फेज-2 पुलिस और निर्माणाधीन साइटों से सामान चोरी करने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, बोलेरो पिकअप और 22 चोरी के प्रॉप जैक सैटरिंग पाइप बरामद किए हैं।
घायल बदमाश की पहचान बबलू उर्फ अजय पुत्र छड़ी महतो के रूप में हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथी जाहर पुत्र बाबूलाल और इब्राहिम पुत्र मूसा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इलाके में कांबिंग करके धर दबोचा।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी दी कि थाना फेज-2 पुलिस एन.एस.ई.जेड तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वाहन सवार रुकने की बजाय वाहन को तेजी से नाले की पटरी की ओर भगाने लगे। पुलिस टीम ने तुरंत उनका पीछा किया।
भागते बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बबलू उर्फ अजय घायल हो गया। उसके अन्य दो साथियों को बाद में पकड़ लिया गया।
एडीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और निर्माणाधीन साइटों से लगातार सैटरिंग पाइप, प्रॉप जैक और अन्य लोहे के सामान की चोरी करते थे। इनके कब्जे से अवैध हथियार, दो चाकू और चोरी में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप भी बरामद की गई है।
पुलिस इन बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है।
