अन्ना सत्याग्रह जन जागरूक साइकिल यात्रा का मुरादाबाद में हुआ समापन
उत्तर प्रदेश : करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा अन्ना सत्याग्रह जन जागरूक साइकिल यात्रा 11 फरवरी को गौतम बुद्ध नगर की दादरी अन्ना जी की जनसभा से शुरू होकर बुलंदशहर अलीगढ़ आगरा शिकोहाबाद इटावा औरैया कानपुर होते हुए 19 फरवरी को लखनऊ पहुंची साइकिल यात्रा के द्वारा लोकायुक्त किसानों की समस्या चुनाव सुधार मुद्दे पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन लखनऊ के गांधी पार्क धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय कृष्ण पाल यादव व सक्रिय सदस्य रोहित लोर के द्वारा यात्रा पूर्ण की गई है संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति हो किसानों की समस्याओं के लिए सशक्त कानून बने जिससे किसान अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें किसानों की खेती पैदावारी पर खर्च पर आधारित 50% बढ़ाकर सही दाम मिले, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर अमल हो खेती पर निर्भर 60 साल उम्र के किसानों को पेंशन मिले आधुनिक यंत्र की खेती सामान पर जीएसटी न लगाया जाए.
वर्तमान स्थिति में चुनाव प्रक्रिया में सुधार होना जरूरी है जैसे कि बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह की जरूरत नहीं है इसलिए चुनाव चिन्ह हटाकर उम्मीदवार की रंगीन फोटो ही चुनाव चिन्ह के रूप में देना चाहिए वोटों की गिनती टोटलाइजर मशीन से करनी चाहिए नोटा के बटन को राइट टू रिजेक्ट का अधिकार देना चाहिए अगर चुनाव प्रक्रिया में यह सुधार किए गए तो सही तरीके से लोकतंत्र मजबूत होगा चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि अन्ना सत्याग्रह जन जागरण साईकिल यात्रा का समापन 28 फरवरी को दिल्ली में आदरणीय अन्ना हजारे जी के सानिध्य में संपन्न होना था लेकिन 25 फरवरी की कोर कमेटी की मीटिंग होने के कारण अन्ना जी के आदेश अनुसार इस यात्रा का समापन 23 फरवरी को मुरादाबाद में किया गया, साइकिल यात्रा लखनऊ से सीतापुर शाहजहांपुर बरेली होते हुए आज मुरादाबाद पहुंची जिसका जिला मुख्यालय पर समापन किया गया उन्होंने कहा कि अन्ना सत्याग्रह जन जागरूक साइकिल यात्रा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के लोगों को अन्ना आंदोलन के प्रति जागरुक किया गया .
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकायुक्त किसानों की समस्या और चुनाव सुधार के लिए सख्त कानून बनवाने की मांग, इस दौरान कर्नल महकार सिंह नागर मेजर युद्धवीर सिंह सिसोदिया कमल सिंह राणा विनोद शर्मा देवेंद्र गुर्जर श्यामवीर विधूड़ी गांव में अंदर यादव जाकिर हुसैन मोहम्मद आलम बॉबी गुर्जर योगेश फौजी रविंद्र चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे.