एमएसएमई हैकाथॉन 2025 में आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज को दो और आइडिया की सफलता, कुल 15 मान्यताओं का रिकॉर्ड
ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई 2025 — आई.टी.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा ने नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा आयोजित एमएसएमई आइडिया हैकाथॉन 2025 में कॉलेज के दो और स्टार्टअप आइडिया चयनित हुए हैं।
देशभर से प्राप्त 488 विचारों में से चयनित इन विचारों के साथ कॉलेज ने अब तक कुल 15 स्टार्टअप आइडिया को मान्यता दिलाकर एक प्रतिष्ठित उपलब्धि प्राप्त की है।
चयनित विचार अब एमएसएमई द्वारा वित्त पोषण एवं इनक्यूबेशन सहायता के अगले चरण में प्रवेश करेंगे, जिससे छात्रों को अपने नवाचार को सफल स्टार्टअप में परिवर्तित करने का अवसर मिलेगा।
कॉलेज के निदेशक डॉ. मयंक गर्ग ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान को तकनीकी नवाचार और उद्यमशीलता के क्षेत्र में एक अग्रणी केंद्र के रूप में स्थापित करती है।
