मेरठ में राष्ट्रोदय कार्यक्रम में गौतमबुधनगर से 15 हज़ार स्वयं सेवक करेंगे शिरकत
ग्रेटर नोएडा : आगामी 25 फरवरी को मेरठ में आयोजित होने वाले राष्ट्रोदय कार्यक्रम में जिला गौतमबुद्ध नगर से 15 हज़ार स्वयंसेवक हिस्स्सा लेने के लिए पहुचेंगे . राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक अवधेश पाण्डेय ने बताया 25 फ़रवरी को मेरठ में आयोजित होने वाले राष्ट्रोदय कार्यक्रम में 3 लाख से अधिक स्वयं सेवकों ने पंजीकरण कराया है . जिसमें स्वयं सेवकों के साथ विभिन्न धार्मिक, राजनैतिक, सामाजिक संगठन, उद्योग एवं शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों के पहुँचने की सम्भावना है .
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर सरकारी जिले लगभग 15000 स्वयंसेवकों के
पहुँचने की संभावना है.
उन्होंने बताया जनपद गौतमबुद्ध नगर से 15 हज़ार स्वयं सेवक हिस्सा लेंगे . इसके लिए लगभग 275 बसों की व्यवस्था की गई है. अन्य निजी साधनों से भी स्वयंसेवकों के पहुँचने की संभावना है. कार्यक्रम में आई.टी व्यवस्था संभालने शनिवार को जिले से जायेंगे 50 स्वयंसेवक रवाना होंगे . कार्यकर्ता कार्यालय, व्यापार आदि से अवकाश लेकर कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए
हैं.