अमूल दूध के वितरक के घर दिन दहाड़े डकैती
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर – 37 में दिन दहाड़े डकैती का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर कोरोला कार पर सवार बदमाशों ने अमूल दूध के वितरक के घर डाका डाला।
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र नागर ए – 65, सेक्टर – 37 में रहते हैं। आज दोपहर कोरोला कार पर सवार सात बदमाश पहुंचे। 3 बदमाश बाहर वहीँ चार बदमाश बहाने से घर में घुस आये। उस समय घर पर जितेंद्र नागर उनकी पत्नी और उनके दो बेटे थे। बदमाशों ने बच्चों की कनपटी पर पिस्तौल तानकर 8 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। यह पैसा शुक्रवार , शनिवार रविवार के पेमेंट का था जिसे बैंक में जमा करना था। । इधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है।