मोबाईल शॉप की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर पुलिस ने बीते डेढ़ महीने पहले मोबाईल शॉप की चोरी का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस इस चोरी की वारदात के खुलासे के लिए दिन रात एक कर दिया था . हालाँकि मामले के पर्दाफ़ाश करने के बाद पुलिस इस मामले में खुद का पीठ तो थपथपा रही है लेकिन जहाँ चोरों ने 160 मोबाईल पर हाथ साफ़ किया था वहीं पुलिस चोरों से सिर्फ एक ही मोबाईल बरामद कर सकी है जो “खोदा पहाड़, निकली चुहिया” के कहावत को चरितार्थ करता है .

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के दादरी रोड पर बैरंगपुर गांव दादरी के रहने वाले प्रदीप भाटी की मोबाइल की दुकान है। उनकी दुकान में विभिन्न कंपनियों के फोन थे। दुकान पर चार हजार रुपये से लेकर तीस हजार रुपये तक के लगभग 200 मोबाइल फोन थे। डेढ़ महीने पहले चोर दुकान की छत तोड़कर अंदर घुसे थे और चोरों ने दुकान से लगभग 160 महंगे मोबाइल फोन चुरा लिए। जो फोन चुराए गए हैं सभी फोन दस हजार रुपये से अधिक की कीमत के थे। जो फोन सस्ते थे चोर उन्हें छोड़ गए थे। फोन के साथ ही चोरों ने एक लैपटाप, की बोर्ड, पैन ड्राइव, मैमोरी कार्ड व दुकान में रखे लगभग 35 हजार रुपये भी चोरी कर लिए। थे। जाते वक्त चोर डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। चोरी के पर्दाफाश के लिए सर्विलांस व पुलिस टीम लगी थी। बुधवार रात पुलिस ने घंटाचौक से दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। जांच में पुलिस ने उनके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया। चोरों की पहचान गाजियाबाद निवासी प्रमोद व धीरज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया प्रमोद वाजिदपुर गांव में मोबाइल फोन की दुकान करता है। धीरज पांडे व उसका भाई दुकान पर चोरी के मोबाइल बेचते हैं। फर्जी बिल देकर चोरी का मोबाइल बेचा जाता है। चोरों के पास से जो फोन बरामद हुआ है वह सूरजपुर में प्रदीप भाटी की दुकान से चोरी किया गया था। पुलिस का कहना है कि अन्य फोन की बरामदगी के लिए धीरज के भाई की तलाश की जा रही है।

यह भी देखे:-

बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
फावड़े से काटकर गार्ड की निर्मम हत्या
पुलिस ने पकडे ऐसे ठग जो मोबाईल के नाम पर ....
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने किया बिजली घर में हुई डकैती का खुलासा
हत्या में वांटेड आरोपी को कासना पुलिस ने किया गिरफ्तार
लिफ्ट देकर सवारियों को लूटने वाले दो बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
विदेशी महिला के जाल में फंसकर बीएसएफ जवान बन गया पाक का जासूस, एटीएस ने किया गिरफ्तार
गैंगस्टर में वांटेड आरोपी गिरफ्तार
माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
एटीएम कार्ड बदल हज़ारों की ठगी
गाजियाबाद में एनकाउंटर, कुख्यात में दो बदमाश ढेर:बिल्लू दुजाना एक लाख और राकेश दुजाना 50 हजार रुपए क...
कुलवीर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य चढ़ा पुलिस के हत्थे
अवैध हथियार समेत 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
फर्जी महिला आईएफएस पति समेत गिरफ्तार
15 दिनों से महिला का का कर रहा था पीछा, महिला से की मारपीट, पुलिस ने दबोचा