ग्रेटर नोएडा : DDRWA के साथ एसपी ने की बैठक, बेहतर सुरक्षा देने का आश्वासन
ग्रेटर नोएडा : शहर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज एसपी देहात सुनीति और सीओ प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव ने शहर की आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा प्रमुख रहा । सेक्टरवासियों ने शहर में सत्यापन अभियान फिर से शुरू करने की मांग की। एसपी ने लोगों को आश्वाशन दिया है कि पुलिस उनकी साड़ी समस्या का समाधान करेगी।
बैठक में लोगों ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था लचर होती जा रही है। आए दिन जनता से लूटपाट की वारदात हो रही है। सेक्टर में सत्यापन अभियान नहीं चल रहा है। पीसीआर की सेक्टर में पेट्रोलिंग कम होती है। लोगों ने कहा कि जू, सिग्मा सेक्टर पूरी तरह से विकसित नहीं हुए है। इन सेक्टरों में लोग अवैध रूप से रह रहे है, इससे माहौल खराब हो रहा है। इस मौके पर एनपी सिंह , जितेंद्र भाटी, राम शरण नागर, ममता तिवारी, भारती रावत, सुशील त्यागी, रजन खन्ना, जिले सिंह , मनोज भाटी, सुनील खारी, रामदत्त शर्मा, कपिल, सुनील भाटी, दयाचंद भाटी, सुरेंद्र भाटी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।