मैक्स अस्पताल में 24 फरवरी को मुफ्त कैंसर रोग जांच शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : आगामी 24 फरवरी को मैक्स मल्टी स्पेशलिटीसूरजपुर स्थित मैक्स मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में मुफ्त कैंसर रोग जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है . डॉ. मीनू वालिया (निर्देशक, मेडिकल कैंसर) द्वारा कैंसर जागरूकता पर वार्तालाप किया जायेगा . उन्होंने कहा इस कैंसर दिवस पर कर्क रोग यानी कैंसर के लक्षणों को नजरअंदाज़ न करें. नि:शुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य जांच कराएं और जल्द पहचान सुनिश्चित करके स्वयं को कैंसर से बचाएं .
शिविर में कैंसर जांच के तहत कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा शारीरिक जांच, पैप स्मीयर टेस्ट (महिला ), मैमोग्राफी (महिला ) और पुरुषों का प्रोस्टेट टेस्ट(पुरुष) किया जाएगा . सामान्य जांच में बीपी और रैंडम शुगर, एक्-रे, अल्ट्रासाउंड , बोन डेंसिटी टेस्ट की जांच की जाएगी .विशेष परामर्श में कैंसर , हड्डी रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, जनरल सर्जरी, युरोलॉजी से सम्बंधित परामर्श कर सकते हैं . अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कॉल करें — 9582187950