दर्दनाक: सेहरा बंधने से चार दिन पहले सज गई अर्थी , घर में मचा कोहराम
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र के टोल टैक्स के पास बेलगाम रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है .
जानकारी के मुताबिक दादरी कोतवाली क्षेत्र में टोल टैक्स के निकट आज देर शाम दिल्ली का रहने वाला सलमान और उसका दोस्त दिलशाद बुलंदशहर में आयोजित शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही दादरी टोल टैक्स के पास पहुंची पीछे से तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को दादरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल दिलशाद को आईसीयू में रखा गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक सलमान के पिता का कहना है सलमान की शादी 4 दिन बाद 25 फरवरी को होनी थी। सलमान की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया वही सलमान के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
वही हादसे के बाद से आरोपी रोडवेज बस चालक रोडवेज छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज को कब्जे में ले लिया है. आरोपी बस चालक की तलाश में जुट गई है.