अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर ITS कॉलेज में देशभक्ति रैली, छात्रों ने दिखाया जोश
- अटल जी के विचारों से प्रेरित होकर विद्यार्थियों ने लिया राष्ट्र निर्माण का संकल्प
ग्रेटर नोएडा, 18 जून 2025।
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में बुधवार को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक भव्य देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली का आयोजन एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. चौधरी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने अटल के जीवन, आदर्शों और राष्ट्र के प्रति समर्पण को विस्तार से साझा किया। रैली को सहायक प्रोफेसर ऋषि कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कॉलेज परिसर में निकली इस रैली में छात्रों ने “राष्ट्र प्रथम”, “सुशासन” और “एकता का संदेश” देते हुए अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। हाथों में देशभक्ति नारों वाले बैनर और पोस्टर लेकर छात्र रैली में शामिल हुए, जिससे वातावरण में ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।
इस प्रेरणादायी आयोजन में 40 से अधिक छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पूनम सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। रैली के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय चेतना, जिम्मेदारी और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा मिला।
