टोल पर अवैध वसूली कर रहा सुन्दर भाटी गैंग का सदस्य गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : आज एसटीएफ व बादलपुर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सुदंर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सुदंर भाटी गैंग के लिए रंगदारी हफ्ता वसूली के साथ ही दिल्ली के अशोक नगर के नागार्जुन टोल पर रात में गाड़ियों से अवैध वसूली करता है। पुलिस ने आरोपी बदमाश को रंगदारी के आरोप में जेल भेज दिया है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा के साथ एक बाइक बरामद की है।
बादलपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोजा रेलवे फाटक के पास से वाहन जांच के दौरान सुदंर भाटी गैंग के सदस्य हसीन पुत्र रहीस निवासी नगला सलेमपुर जिला मेरठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुदंर भाटी गैंग का पिछले पांच साल से जुड़ा हुआ था व गैंग में सुदंर भाटी के भतीजा अनिल भाटी व बालेश्वर के साथ मिलकर दिल्ली बार्डर पर एमसीडी के टोलों पर अवैध वसूल का काम किया करता था। हसीन से पुलिस को पूछतांछ में पता चला कि आरोपी ने 20 दिसम्बर 2017 में गाजियाबाद के कवि नगर से बाइक को चुराया था जिसे पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद की है। सुदंर भाटी गैंग के लिए हसीन रंगदारी व हफ्ता वसूली का काम करता है। पुलिस ने बदमाश हसीन को जान से मारने की कोशिश, चोरी व अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेज दिया है।
बादलपुर कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुदंर भाटी गैंग से पिछले पांच साल से जुड़ा होकर गैंग के लिए काम किया करता था। लोगों से रंगदारी वसूलने का काम सुदंर भाटी गैंग के लिए किया करता था। आरोपी के पास से चोरी की बाइक व अवैध तमंचा बरामद किया है। बदमाश का एक साथी फरार होने में सफल हो गया जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।