पीएनबी बैंक घोटाले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : मंगलवार को पीएनबी बैंक घोटाले के विरोध में कलक्ट्रेट पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया । कांग्रेसियों का आरोप है केन्द्र की भाजपा सरकार के शासन काल मे पंजाब नेशनल बैक का 11 हज़ार 400 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है जो गत दिनों विजय माल्या द्वारा किए गए घोटाले की पुनरवृत्ति है। जिस तरह से भाजपा सरकार ने आरोपी विजय माल्या को देश से फ़रार होने में मदद किया उसी प्रकार से पंजाब नेशनल बैक के घोटाले के दोषी नीरव मोदी को भी देश से फ़रार होने में मदद किया और अब देश की जानता को मूल मुद्दे से भटकाने के लिए बैंक अधिकारियों पर कार्यवाही का दिखावा किया जा रहा है। कांग्रेस ने कहा यह गम्भीर आर्थिक अपराध है । जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा देश के प्रमुख राजनीतिक दल होने के नाते कांग्रेस ने इस घोटाले को गम्भीरता से लेते हुये उत्तर प्रदेश के सभी जनपदो में इसके विरूद्ध आवाज़ उठाने का फैसला किया है । इस घोटालेबाज़ के गत दिनों दाओस में देश के भाजपा के शीर्षस्थ नेताओ के साथ फ़ोटो सेशन कराते देखा गया . उन्होंने कहा इस बात की पुष्टि मीडिया ने भी की है कि यह घोटाला सत्ता की मिलीभगत से हुआ है . कांग्रेस पार्टी इस घोटाले की निष्पक्ष एवं जल्द से जल्द जाँचकर आम जनता का पैसा डकार चुके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजे एवं धन की वसूली करे। ज़िलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागर ने कहा कि भाजपा ने आमजन का पैसा लुटकर नीरव मोदी जैसे को बाँट दिय है। जो देश की जनता के साथ धोखा है।
इस मौक़े पर वीरेन्द्र गुडडु, अजित दौला, मनोज चौधरी प्रवक्ता गौतमबुदनगर, प्रदेश महासचिव पीताम्बर शर्मा, मुकेश यादव अध्यक्ष नोएडा महानगर, कृपाराम शर्मा, अशोक पंडित, सतीश शर्मा, राजकुमार भारतीय अध्यक्ष SC प्रकोष्ठ, नवीन नागर आकिल, विक्रम सेठी, मेहरबान मलिक, रमेशचन्द्र शर्मा, हरीश भारद्वाज, पवन शर्मा, मुकीम अहमद, नसीमा खानम, सकीला आदि दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता औजूद रहे।