साल भर के अंदर चोरों ने फिर घर में लगाई सेंध
ग्रेटर नोएडा : शहर में बंद पड़े घरों का ताला तोड़ चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है . बीती रात कासना कोतवाली क्षेत्र के बीटा – 1 सेक्टर में चोरों ने मकान नम्बर सी 457 में ताला तोड़कर घर से आई फ़ोन और नल की टोटियों पर हाथ साफ़ किया . साल भर पहले भी इसी घर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था . इस बार पूरा परिवार शादी समारोह में भाग लेने बाहर गया हुआ था .
इधर एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा किया है . उन्होंने बताया सेक्टर में फिर चोरी की वारदात हो रही है . उच्च अधिकारीयों को भी इसके बारे में सूचना दी गई है लेकिन वो भी अनदेखी कर रहे हैं . हरेन्द्र भाटी ने बताया पीसीआर भी अब गश्त करते नहीं दिखती है . उन्होंने सीओ प्रथम से सेक्टर में गश्त बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निवेदन किया है.