IIMT ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई “सर्वाइकल कैंसर: जागरूकता ही बचाव” पर विचार गोष्ठी
- महिलाओं को समय-समय पर जांच कराने की दी गई सलाह, नए पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
ग्रेटर नोएडा, 3 जून 2025।
IIMT कॉलेज परिसर में मंगलवार को “सर्वाइकल कैंसर – जागरूकता ही बचाव है” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रैनुबाला शर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल उपस्थित रहीं।
अपने संबोधन में स्वीटी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा तरीका है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे समय-समय पर मेडिकल जांच कराएं और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करें।
गोष्ठी में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:
संगठन की प्रवक्ता शालिनी सिंह ने जानकारी दी कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज में व्यापक जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत जगह-जगह अवेयरनेस वर्कशॉप्स आयोजित की जाएंगी।
नई जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं:
मीडिया प्रभारी दीपा रानी ने बताया कि संगठन में नए सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
रीना राज को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की उपाध्यक्ष,
रति गुप्ता को आर्ट एंड कल्चर प्रमुख,
ज्योति सिंह को ग्रेटर नोएडा शहर अध्यक्ष के साथ-साथ जनसंपर्क अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा डॉ. वंदना सिंह और रैनुबाला शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया है।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने रखे विचार:
इस अवसर पर संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा, महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, विजय तंवर, एडवोकेट सीमा भाटी, अर्चना शिरोमणी, पूजा अवाना, एडवोकेट नीलम यादव, पूजा भगिया, अंकिता राजपूत, रानी देवी, माधुरी चौहान, सुधा सिंह, लक्ष्मी गर्ग, दर्शना कुमारी, एलिजाबेथ गिब्सन और हेमा शर्मा सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे और अपने विचार साझा किए।
गोष्ठी का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय रहते जरूरी जांचों के लिए प्रेरित करना रहा, जिससे सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव हो सके।