150 आरओ लगाने के नाम पर लाखों का लालच, जेवर पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के 3 शातिर दबोचे, नकदी व फर्जी आधार कार्ड बरामद
जेवर, 2 जून 2025।
थाना जेवर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए धोखाधड़ी और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 3,000 रुपये नकद, छह फर्जी आधार कार्ड, पांच मोबाइल फोन और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (नंबर UP85 BN 1621) बरामद की गई है।
क्या है मामला?
1 जून 2025 को एक पीड़ित ने थाना जेवर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि तथाकथित गुप्ता, अनिल, करण यादव और एक अन्य ने उसे अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर 150 आरओ (रिवर्स ओस्मोसिस प्लांट) लगाने के नाम पर 12,000 रुपये की धोखाधड़ी की। इस पर थाना जेवर में मु.अ.सं. 174/2025, धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
जेवर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 जून को आरोपी कपिल पुत्र लक्ष्मण सिंह, यतीश शर्मा पुत्र मुकुंदी लाल शर्मा और पप्पन उर्फ प्रदीप पुत्र विष्णु को चोरौली अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य आम लोगों को अपने जाल में फंसाते थे—कोई फर्जी कंपनी का सुपरवाइजर बनता, कोई मैनेजर, कोई खुद को सिद्ध बाबा बताकर तंत्र-मंत्र और आर्थिक लाभ का लालच देता, जबकि एक अन्य व्यक्ति खुद को ग्राहक बताकर “कंपनी में बकाया पैसे” का बहाना बनाता। इस तरह, ये मिलकर लोगों को लाखों रुपये का झांसा देकर रकम ऐंठते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
1️⃣ कपिल पुत्र लक्ष्मण सिंह – निवासी ग्राम चौकड़ा, थाना नोहझील, जनपद मथुरा
2️⃣ यतीश शर्मा पुत्र मुकुंदी लाल शर्मा – निवासी न्यू राज नगर, थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलंदशहर
3️⃣ पप्पन उर्फ प्रदीप पुत्र विष्णु – निवासी ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद, थाना औरंगाबाद, जनपद बुलंदशहर
अपराध की लंबी फेहरिस्त
👉 कपिल और यतीश के खिलाफ वर्तमान में जेवर थाना में मामला दर्ज है।
👉 पप्पन उर्फ प्रदीप के खिलाफ जेवर थाने के अलावा हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे कई गंभीर मामले औरंगाबाद, अहमदगढ़ और शिकारपुर थानों में दर्ज हैं।
बरामदगी
✅ 3,000 रुपये नकद
✅ 6 फर्जी आधार कार्ड
✅ 5 मोबाइल फोन
✅ प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP85 BN 1621)
पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना जेवर पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
