महिलाओं के हाथ में होगी रालोद की कमान: सदस्यता अभियान में सैकड़ों ने थामा राष्ट्रीय लोकदल का दामन
ग्रेटर नोएडा, 31 मई (विशेष प्रतिनिधि)। शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में मेरठ मंडल अध्यक्ष इंद्रवीर भाटी की अध्यक्षता और श्रीमती हेमा पाठक के संचालन में पार्टी की नीतियों और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ चौधरी निरपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। त्रिलोक त्यागी ने अपने संबोधन में ऐलान किया कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों, गरीबों और शोषित वर्गों की पार्टी है और अब पार्टी की सभी सभाओं और बैठकों का संचालन महिलाएं करेंगी। उन्होंने कहा, “2029 के चुनावों में 33% आरक्षण से पहले ही पार्टी में महिलाओं की भागीदारी अधिक से अधिक बढ़ाई जाएगी। आने वाले समय में हम महिलाओं को बड़ी संख्या में पार्टी से जोड़ेंगे, जिससे संगठन और मजबूत होगा।”
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस छोड़कर रालोद में शामिल होने वालों में कपिल नंबरदार, निशांत रावल, जितेंद्र प्रधान, नीरज कुमार, हर्ष भाटी, शान मोहम्मद, हज मुबारक अली, कमल हसन अली, वारिस आलम, श्रीमती सोने का आजाद, श्रीमती अनु चौधरी, आशा यादव, रीमा शर्मा, मीना सक्सेना, मोनू कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
जिलाध्यक्ष जनार्दन भाटी ने जानकारी दी कि गौतम बुद्ध नगर के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 2 करोड़ रुपये की धनराशि इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए दी गई है, जिससे ग्रामीण और गरीब बच्चों का भविष्य संवर सकेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तक, हर कोई सदस्यता अभियान को गांव-गांव और शहर-शहर ले जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान जोगेंद्र अवाना, महेश आर्य, मनोज चौधरी, अजीत दौला, मनवीर भाटी, प्रबुद्ध कुमार, गजेंद्र सिंह, हरवीर सिंह, आजाद मलिक, वीरेंद्र मलिक, विजेंद्र यादव, गौरव आजाद, वीरेंद्र पूनिया, फखरुद्दीन कोटिया, निशांत भाटी, ऑडी त्यागी, नीरज शर्मा, हितेंद्र प्रधान, रवि पहलवान, गजेंद्र भाटी, विनीत भाटी, हरिओम भाटी, नीरज शर्मा, आसाराम भाटी, लाल जाटव, ओम प्रकाश जाटव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
👉 हाइलाइट्स:
✔ महिलाओं को दी जाएगी अधिक भागीदारी
✔ कांग्रेस छोड़कर दर्जनों लोगों ने जॉइन किया रालोद
✔ गौतम बुद्ध नगर में 2 करोड़ से बनेगा इनडोर स्टेडियम
✔ गांव-गांव और शहर-शहर चलाए जाएंगे सदस्यता अभियान