शराब ठेके के सलेसमैन को मारी गोली , हालत नाजुक
दनकौर । दनकौर कोतवाली के बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर सरकारी शराब के ठेके पर तीन अज्ञात बदमाशों ने ठेके पर सेल्समेन को गोली मार दी जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि मूल रूप से बुलंदशहर के जहांगीराबाद के पाली गाँव का देवेंद्र बिलासपुर के सरकारी ठेका देशी शराब पर सेल्समेन का काम करता है। रविवार की शाम पांच बजे वह ठेके में अंदर था तब ही पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग ठेके पर पहुंचे जिन्होंने हेलमेट लगा रखे थे। उनमें से एक मोटरसाइकिल स्टार्ट करके खड़ा रहा और दो बदमाशों ने अंदर बैठे देवेंद्र पर गोली चला दी जिससे देवेंद्र को दो गोली पेट में लगी। दनकौर कोतवाल संजय त्यागी घटनास्थल पर पहुंचे इस बारे में दनकौर कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सेल्समेन के पेट में दो गोली लगी हैं उसका इलाज चल रहा है।