प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर में दी 44,000 करोड़ की बड़ी ऊर्जा सौगात, यूपी बना ऊर्जा में आत्मनिर्भर राज्य
कानपुर/लखनऊ, 30 मई 2025: उत्तर प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में 44,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई तापीय विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से प्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता में करीब 25% वृद्धि होगी, जिससे उद्योग, कृषि और सामाजिक विकास को नई ऊर्जा मिलेगी।
योगी सरकार की ऊर्जा नीतियों से अब यूपी केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा उत्पादक राज्य बन चुका है। 2017 में जहां प्रदेश की उत्पादन क्षमता 15,916 मेगावाट थी, वहीं अब यह 27,000 मेगावाट के पार जा चुकी है। नई तकनीकों से बिजली उत्पादन अधिक और पर्यावरण संरक्षण भी बेहतर होगा।
साथ ही, कानपुर में ₹2,100 करोड़ की मेट्रो विस्तार परियोजना भी शुरू हुई, जो शहर के प्रमुख इलाकों को जोड़कर लोगों की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाएगी। इस विस्तार से ट्रैफिक जाम कम होगा और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
यह विकास योजना प्रदेश के हर घर में रोशनी और हर खेत में बिजली पहुंचाने का सपना साकार करने की दिशा में बड़ा कदम है।