अवैध खनन के खिलाफ जिला-पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा : जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निरंतर अभियान चलाकर खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रही है । इस कड़ी में आज जनपद में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा अन्य संबंधित अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्रवाही करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 15 ट्रैक्टर्स, तीन JCB, दो ग्राइंडर एक Scorpio, दो मोटरसाइकिल एक ट्रॉली को मौके से जब्त किया गया है। यह पूरा ऑपरेशन आज सुबह 6:00 बजे से रामपुर खादर एवं आगापुर जहांगीर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार तथा पुलिस अधीक्षक नगर ए.के सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पूरा किया गया।
उनकी टीम में क्षेत्राधिकारी पुलिस, राजेश कुमार अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी भूपेंद्र यादव, प्रदूषण विभाग के अधिकारीगण, सिंचाई विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा भारी पुलिस फोर्स ऑपरेशन के वक्त मौजूद था। इस संबंध में जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी एन सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन जनपद में अवैध खनन को रोकने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और आगे भी निरंतर रूप से इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रखी जाएगी।