शारदा हाफ मैराथन: जोश, जज़्बे और जुनून के साथ दौड़े धावक

  • शारदा यूनिवर्सिटी के कैंपस से शुरू हुई मैराथन, 10,000 धावकों ने लिया भाग

ग्रेटर नोएडा: शारदा विश्वविद्यालय ने “हेल्थ, हैपीनेस और यूनिटी” जैसे सामाजिक सन्देश के लिए हाफ मैराथन का आयोजन किया. इस मैराथन में भाग लेने के लिए शारदा विश्व विद्यालय के छात्रो शिक्षको के अलावा अन्य प्रतिभागियों का जज्बा और जोश अपने चरम पर था / मैराथन का आगाज कई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगितायो की विजेता रही सुनीता गोदारा के साथ विश्विद्यालय के कुलाधिपति पी के गुप्ता ने फ्लैग दिखा कर किया / इस आयोजन में दस हज़ार से ज्यादा धावको ने शिरकत की मैराथन में चार स्तर के विकल्प मौजूद थे जिसमे की 21 किमी की हाफ मैराथन, मिनी मैराथन 10 किलोमीटर, ग्रीन मैराथन 5 किमी, और गुलाबी मैराथन 3 किलोमीटर के विकल्प थे.

वर्ष 2016 में शारदा-ताज मैराथन की भव्य सफलता के बाद, शारदा हाफ मैराथन में धावकों ने अपने जोश, जज़्बे और जुनून का परिचय दिया। सफल प्रतिभागियों को को सभी आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इस मैराथन में भाग लिया. इस मैराथन में सुबह 5 बजे से दिल्ली एनसीआर से लोगों का आना शुरू हो गया था.
मैराथन की औपचारिक शुरूआत कैंपस से सुबह 6 बजकर 50 मिनट से हुई. मैराथन के अंत में विजेताओं का ऐलान हुआ, 21 किमी की महिला वर्ग की हाफ मैराथन में पहला स्थान उजाला को मिला वहीं, पहली और दूसरी रनर अप अर्पिता और वहीदा रहीं, पुरूष वर्ग की 21 किमी मैराथन में राजकुमार ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि पहले और दूसरे स्थान पर सीआरपीएफ के मोहन सिंह और तीसरे स्थान पर भी सीआरपीएफ के ही विकास कुमार रहे. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: 31 हज़ार, 25 हज़ार और 20 हज़ार रूपए की पुरस्कार राशि का चेक दिया गया.

10 किमी की मिनी मैराथन के महिला वर्ग में पहला स्थान पर विजयलक्ष्मी रहीं, दूसरे पर खुशबू गुप्ता और तीसरे स्थान पर वर्षा नागर रहीं, वहीं पुरुष वर्ग की 10 किमी मैराथन में कपिलदेव पहले स्थान पर, दूसरे पर राहुल और तीसरे स्थान पर राज शेखर रहे. पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: 21 हज़ार, 11 हज़ार और 5100 रूपए की पुरस्कार राशि का चेक दिया गया. 5 किमी के ग्रीन मैराथन में पहले स्थान पर विशाल कुमार जबकि दूसरे स्थान पर दीपक कुमार रहे. उन्हें पुरस्कारस्वरूप 11 हज़ार और 5100 रूपए की पुरस्कार राशि दी गई.

मैराथन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, वॉलटियर्स और बाउंसर्स को तैनात किया गया था। वहीं, किसी मेडिकल सुविधा के लिए मैराथन के दौरान में एंबुलेंस को भी तैनात किया गया था।मैराथन के दौरान जगह जगह पर धावको का जोश बढ़ने के लिए कई तरह के सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया थे / मैराथन के अंत में नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें देश ही नहीं विदेशी छात्रों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विश्विद्यालय के कुलाधिपति पी के गुप्ता ने कहा के इस मैराथन प्रतियोगिता का सन्देश एक सामाजिक सरोकार को लेकर था और इस सन्देश को लेकर समाज के जन जन तक पहुचने के लिए प्रतियोगिता में शिरकत करने वालो का जोश हमेशा यादगार रहेगा / प्रति कुलाधिपति ने मैराथन की शानदार सफलता के लिए सभी प्रतिभागियों और विश्वविद्यालय सभी फैकल्टी, स्टाफ और छात्रों की सराहना की और इस तरह की प्रतियोगिताएं को प्रोत्साहित करते रहने पर जोर दिया.

यह भी देखे:-

लखीमपुर खीरी कांड : मुख्‍य आरोपित आशीष मिश्र की जमानत अर्जी सीजेएम कोर्ट ने की खारिज
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 10-दिवसीय अनुसंधान पद्धति पाठ्यक्रम का उद्घाटन: AI का एकीकरण, भारत भर क...
आर्यन ड्रग्‍स केस : ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिली जमानत ,घर में मनेगी दिवाली
कश्मीर में सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने श्रीनगर पहुंचे अमित शाह
स्टेन स्वामी की मौत का जिम्मेदार कौन?
Mulayam Singh Yadav Death : सीएम योगी ने मुलायम सिंह के निधन पर जताया शोक, जानिए क्या सन्देश दिया
मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर में फिर शुरू हुई बारिश, येलो अलर्ट जारी, टूट सकता है 46 वर्षों का रिकॉर्ड
Hindu Nav Varsh 2021: नव संवत्सर का स्वागत करने के साथ ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे सारे कष्ट दू...
डॉक्टर्स डे पर पीएम मोदी ने कहा: देश में बढ़ाई जा रही एम्स की संख्या, स्वास्थ्य बजट को इस साल किया द...
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का दूसरा चरण आज से
'मस्जिद में लाउडस्पीकर से होने वाली अजान से हो रही परेशानी', बीएचयू के छात्र का ट्वीट, पुलिस ने दिया...
Lko- CM योगी ने लखनऊ में कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मातहतों के साथ की बैठक, दिशा निर्देश जारी-
यूपीआईटीएस 2024 में पार्टनर कंट्री ‘वियतनाम’ लाएगा व्यापार, संस्कृति और व्यंजनों की सौगात
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 112 वीं बोर्ड , बजट का हुआ निर्धारण
कोरोना अभी गया नही है पड़ सकता है अपनों को खोना , बरतें सावधानी
बंगाल चुनाव में 'जय श्री राम' के नारे पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, जानिए जनहित याचिका खारिज कर...