अब और आसान हुई जानकारी तक पहुंच: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट हुई पूरी तरह अपडेटेड और यूजर फ्रेंडली
– सरकारी डोमेन पर शिफ्ट, अब मिलेगा बेहतर इंटरफेस और सुरक्षा
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट अब पहले से कहीं अधिक आकर्षक, सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल बन गई है। गाइडलाइंस फॉर इंडियन गवर्नमेंट वेबसाइट्स (GIGW) के मानकों के अनुरूप तैयार की गई इस वेबसाइट को गुरुवार से नई डिज़ाइन और बेहतर फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है।
अब यह वेबसाइट निजी डोमेन (.in) के बजाय सरकारी डोमेन (.gov.in) पर संचालित होगी, जिससे इसकी विश्वसनीयता और सुरक्षा दोनों में इज़ाफा हुआ है। साथ ही वेबसाइट का पूरा डाटा अब स्थानीय सर्वर के बजाय राज्य सरकार के डाटा सर्वर पर सुरक्षित रहेगा, जिससे साइबर सुरक्षा और डेटा बैकअप को मजबूती मिलेगी।
वेबसाइट पर क्या-क्या नया है?
नई वेबसाइट का होमपेज अब पहले से कहीं अधिक इंटरैक्टिव और यूजर फ्रेंडली हो गया है। यहां ग्रेटर नोएडा के प्रमुख लैंडमार्क्स की मूविंग इमेज लगाई गई हैं, जिनमें प्राधिकरण कार्यालय, शहर की हरियाली, शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों की छवि, प्रमुख विकास परियोजनाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर की झलक दिखाई देती है।
वेबसाइट पर 15 विभागों के लिए अलग-अलग आइकन दिए गए हैं, जिनके जरिए संबंधित विभाग से जुड़ी जानकारी तक सीधा और सरल पहुंच सुनिश्चित की गई है। नागरिक अब एक क्लिक पर ऑनलाइन पेमेंट, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, संपत्ति ट्रांसफर मेमोरेंडम फॉर्म, विभागवार ऑफिस ऑर्डर समेत तमाम जरूरी सेवाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
एक क्लिक में जुड़े तमाम सरकारी पोर्टल और सोशल मीडिया से
प्राधिकरण की वेबसाइट को भारत सरकार के india.gov.in, उत्तर प्रदेश सरकार, इनवेस्ट इंडिया, इनवेस्ट यूपी और मतदाता सेवा पोर्टल से लिंक किया गया है। साथ ही फेसबुक, एक्स (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिंक भी वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए हैं, जिससे आम नागरिक सीधे प्राधिकरण की गतिविधियों से जुड़ सकें और अपडेट रह सकें।
तीन महीने की मेहनत से बदला स्वरूप
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वेबसाइट को नया स्वरूप देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। एसीईओ प्रेरणा सिंह की अगुवाई में ओएसडी अभिषेक पाठक, प्रबंधक अरविंद मोहन सिंह और सिस्टम विभाग की पूरी टीम ने मिलकर करीब तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद वेबसाइट को पूरी तरह नए डिज़ाइन और आधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया।
नई वेबसाइट में रंग संयोजन, टाइपोग्राफी और नेविगेशन को विशेष रूप से यूजर फ्रेंडली बनाया गया है ताकि हर आयु वर्ग के उपयोगकर्ता आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा एनसीआर मैप के जरिए ग्रेटर नोएडा की भौगोलिक स्थिति भी प्रदर्शित की गई है।
एसीईओ प्रेरणा सिंह का बयान
> “ग्रेटर नोएडावासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर प्राधिकरण की वेबसाइट को नए सिरे से डिज़ाइन किया गया है। इसके फीचर्स में इजाफा किया गया है। पहले से अधिक सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली हो गई है। मुझे उम्मीद है कि वेबसाइट की नई डिजाइन ग्रेटर नोएडावासियों को अधिक पसंद आएगी और सूचना प्राप्त करने में भी आसानी होगी।”
लॉगइन करें और अनुभव करें बदलाव
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नई वेबसाइट देखने और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए विज़िट करें:
www.greaternoidaauthority.gov.in