पीएम मोदी व भागवत का पुतला फूँक रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा : आज युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार में आर्थिक घोटालों की सूनामी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की कच्छा-ब्रिगेड से हमारी सेना को कमतर बताने के विरोध में नोएडा सेक्टर -18 मेट्रो स्टेशन से अट्टा-पीर चौराहे तक विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकला व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत का पुतला जलाया इसी दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी जिसमे जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव व प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम नागर को चोटें आयीं है पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
युवा कांग्रेस गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि जिस छदम भ्रष्टाचार का विरोध करके जनभावनाओं को झूठे जुमलों से ठगकर वर्तमान केन्द्र सरकार सत्ता में आयी थी वो सब स्वाहा हो गया है नित नए घोटाले सामने आ रहे हैं मगर मोदी ब्रिगेड 4 साल सरकार चलाने के बाद भी अभी भी ऐसी मृगमरीचिका में है जैसे कांग्रेस पार्टी सत्ता में है और वो विपक्ष मैं, क्योंकि हर गलत सरकारी कदम,गलत निति और घोटाले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बता रहे है, युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता इस सरकार के पथभ्रष्ट हो चुके प्रधानमंत्री सहित सभी नेताओं का पोल खोल अभियान जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने प्रदर्शन के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल है बेरोज़गारी का सवाल पूछने पर ये लोग पकोड़ा कारोबार का बखान कर अपनी फ़ज़ीहत करा रहे हैं।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि इस सरकार ने आते ही लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है संघ के लोग सेना तक पर सवाल उठाने से नहीं चूक रहे हैं,युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हर अन्याय के ख़िलाफ़
लड़ाई लड़ने का काम करते रहेंगे।
प्रदर्शन में सागर शर्मा,योगेंद्र योगी,नरेन्द्र यादव,संजीव नागर, नंदकिशोर वर्मा, राजू नागर, संदीप नागर, मनीष कुमार,लाला नागर, बेगराज धामा,संदीप यादव,अमित अवाना,विक्रम यादव,मंजीत गिल,सुंदर यादव,पिंटू यादव,राजकिशोर वर्मा,अनिल चौहान,रामनिवास,सुधीर ठाकुर,सूरज वर्मा,गोविंद सिंह,भारत भूषण,गौरव यादव,कपिल कुमार,अमृतांश, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।