गे डेटिंग ऐप से जाल बिछाकर करते थे लूट: दादरी पुलिस ने चार शातिर गिरफ्तार, आईफोन-15 प्रो और अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की दादरी पुलिस ने सोमवार को एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ग्राइंडर (Grindr) नामक गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फांसकर उनसे पैसे लूटते थे। आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, दो अवैध चाकू और वारदात में इस्तेमाल किया गया आईफोन-15 प्रो बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम—

  1. दक्ष उर्फ कप्तान पुत्र विनोद (एस्कोर्ट कॉलोनी, दादरी)
  2. भूपेन्द्र उर्फ भूप्पी पुत्र सुरेन्द्र (ग्राम गढ़ी, दादरी)
  3. जय राघव पुत्र भगत सिंह (ग्राम धतूरी, बुलंदशहर; वर्तमान पता सूरज विहार कॉलोनी, दादरी)
  4. हनी पुत्र रघुराज (मोहल्ला न्यादरगंज, दादरी)

ऐसे करते थे वारदात—
यह गैंग ग्राइंडर ऐप पर लोगों से संपर्क कर उन्हें मीटिंग के बहाने बुलाता था। मौके पर पहुंचने के बाद इन पर हमला कर हथियारों की धमकी से उनके पैसे और कीमती सामान लूट लेते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 17 अप्रैल 2025 को उन्होंने नॉलेज पार्क स्थित स्टेलर जिमखाना के पास एक युवक को अगवा किया और उसे दादरी ले जाकर उसके मोबाइल से 79 हजार रुपये एक दुकान के बारकोड पर ट्रांसफर करवा लिए। इस पैसे से उन्होंने एक आईफोन-15 प्रो (64,000 रुपये का) खरीदा और बाकी 15,000 रुपये नकद ले लिए। इसके अलावा 24,500 रुपये एक कैफे के बारकोड पर ट्रांसफर कराकर नकद निकाल लिया।

हापुड़ में भी की थी वारदात
गिरफ्तार अभियुक्तों ने हापुड़ में भी एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये और एक सोने की चेन लूटने की बात कबूली है। पुलिस अन्य मामलों की भी पड़ताल कर रही है।

अभियुक्तों पर दर्ज मुकदमे
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, लूट व साइबर ठगी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। इनमें से दक्ष, भूपेन्द्र और जय राघव पर पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है।

बरामद सामान—

  • 01 तमंचा .315 बोर (दक्ष से)
  • 02 अवैध चाकू (भूपेन्द्र व जय राघव से)
  • 01 आईफोन-15 प्रो (घटना में प्रयुक्त)

पुलिस की कार्रवाई की सराहना
थाना दादरी पुलिस की इस त्वरित व सटीक कार्रवाई से इलाके में राहत की लहर है। कमिश्नरेट पुलिस की सतर्कता के चलते ऐसे संगठित अपराधी गिरोह लगातार शिकंजे में आ रहे हैं। पुलिस अब इस गैंग से जुड़ी अन्य वारदातों की जांच में जुटी है।

यह भी देखे:-

परिवार सोता रहा, चोरों ने समेटा लाखों का माल
फेज़ - 3 व सेक्टर - 24 पुलिस ने तस्करों को दबोचा, बिहार के रास्ते नेपाल से गांजा तस्करी
परिवार को नशीला पदार्थ खिला बहू फरार, चार की हालत बिगड़ी  
कोस्ट गार्ड में तैनात उप -निरीक्षक ने दर्ज करवाया अंसल बिल्डर के खिलाफ मुकदमा
कलियुगी मामी समेत दो गिरफ्तार , भांजी का कराया था रेप
दसवीं कक्षा का छात्र निकला 14 वीं मंजिल से गिरकर मरने वाला
सेंधमारी कर दर्जी की दूकान से हज़ारों के कपड़े चोरी
5 खनन माफियाओं पर लगाया गया गैंगस्टर
दो नाबालिक बहनों के साथ दो युवकों ने किया बलात्कार, अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर 30 लाख रुपए वसूले, ग...
हत्या का प्रयास, रिशरेदार को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेजों के सहारे भर्ती में शामिल आरक्षी और उसके तीन साथी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय लूटेरे और वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, पाँच बदमाश गिरफ्तार, 14 बाइक, एक स्कूटी, एक ई-रिक्श...
बाईक सवार बदमाशों दिन दहाड़े महिला से लूटी चेन
दादरी में गोली मारकर हत्या
150 आरओ लगाने के नाम पर लाखों का लालच, जेवर पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के 3 शातिर दबोचे, नकदी व फर्जी आ...
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाशों से मिला लूट का पुराना 500 -1000 का नोट