गांव की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया में प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा : आज को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक महोदय को संबोधित ज्ञापन उनके निजी सचिव को सौंपा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव जुनेदपुर व झालडा के मुख्य मार्गो में हो रहे जलभराव की समस्या को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में दिया गया.
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांव झालडा व जुनेदपुर में पिछले कई वर्षों से गांव के मुख्य मार्ग पर पानी एवं कीचड़ भरा हुआ है जिस कारण गांव के लोगों एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है गांव मैं सड़क के दोनों तरफ की नालियां खराब ,बंद पड़ी हुई हैं .
उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है जिसके कारण सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है यह रास्ता झालडा होते हुए तालाडा व अन्य कई गांवों को जोड़ता है चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि गांव के लोगों का जीवन गंदगी के कारण नरकीय हो चुका है इस गंदगी के कारण गांव में संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है आलोक नागर ने कहां कि इस सड़क को तत्काल बनवाने की मांग की जिससे कि गांववासी एवं स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े अन्यथा करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ता व ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ,इस दौरान चौधरी प्रवीण भारतीय मास्टर दिनेश नागर आलोक नागर संजय भैया अरुण नागर प्रेम प्रधान रोहित नागर आदि लोग उपस्थित रहे