केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CISF कैंप सूरजपुर में किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेनो स्थित सीआईएसएफ कैम्प परिसर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास किया। अब नए विद्यालय के बाद जिले में चार केंद्रीय विद्यालय हो गए हैं।
बता दें ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय विद्यालय के खुलने की लंबे समय से मांग हो रही थी। इसकी वजह बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों व उनके परिवार के सदस्यों का यहां पर रहना है। फिलहाल छात्रों को केंद्रीय विद्यालयों की संख्या सीमित होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय के खुलने के बाद बची सीटों पर आम अभिभावकों के बच्चे भी स्कूल में दाखिला हासिल कर सकते हैं। इससे अन्य स्कूलों में दाखिला न लेने वाले छात्रों को सहूलियत होगी। उन्हें बेहतर पढ़ाई के लिए अपने घरों से दूर नहीं जाना होगा। आज के सीआईएसएफ कैंप में होने वाले स्कूल के शिलान्यास समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा और स्थानीय विधायक तेजपाल नागर भी शामिल हुए।