कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपर्सन कुशल सिंह अंतरराष्ट्र्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसनकुशल सिंह को आॅॅल इन्डिया काउन्सिल आॅफ ह्यूमन राइट्स लिबर्टीज एण्ड सोशल जस्टिस द्वारा साॅतवें मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार प्रेरणात्मक और असाधारण नेतृत्व तथा प्रतिष्ठित सेवाओं के माध्यम से पीएसीईई को मानवता में बढावा देने में उनके योगदान को देखते हुए दिया गया है।
अपनी इस उपलब्धि पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन कुशल सिंह ने कहा की आज की शिक्षा प्रणाली में विशेष परिवर्तन लाने की जरूरत है। हमें अपने बच्चों को शांति का संदेशवाहक के रूप में तैयार करने के लिए शांति और न्याय के घटको को एकीकृत करने की आवश्कता है।
कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है की कौशल्या वर्ल्ड स्कूल की चेयरपरसन कुशल सिंह को अंतरराष्ट्र्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल अपनी चेयरपरसन की इस उपलब्धि पर हर्षित है। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्या जय कुमार सिह ने समस्त कौशल्या परिवार के साथ चेयरपरसन कुशल सिंह को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के आवार्ड की सूची में एक और उपलब्धि का जुड जाना अत्यंत सम्मान तथा खुशी की बात है।