गौतमबुद्ध नगर : किसानों की समस्या को लेकर तीनों तहसील पर सपा ने दिया धरना

गौतमबुद्धनगर: प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की लगातार की जा रही अनदेखी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जनपद की तीनों तहसील पर उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना दिया और महामहिम राजपाल के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

दादरी तहसील में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर के नेतृत्व में, सदर तहसील पर विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व कैबीनेट मंत्री नरेंद्र भाटी के नेतृत्व में जेवर तहसील पर नरेंद्र नागर के नेतृत्व में हजारों सपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और शीघ्र ही किसानों की समस्या को हल करने की मांग की।

इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का शोषण कर रही है। पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगो और समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है और कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते किसानों की खुशहाली के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते किसान की हालत दिन पे दिन बदतर होती जा रही है। प्रदेश सरकार किसानों की समस्या को हल करने के बजाय उन पर झूठे मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने का काम कर रही है।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व कैबीनेट मंत्री नरेंद्र भाटी कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूरी तरह किसान विरोधी हैl किसानों को समय पर बीज और उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। सरकार किसानों की सरकारी खरीद भी बिचौलियों के माध्यम से करा रही है। किसान को अपनी फसल का उचित दाम नहीं मिल पाने के कारण अपनी फसल को सड़क पर फेंकने को मजबूर हो रहे है। सरकार द्वारा बिजली दरों में अप्रत्याशित वृद्धि कर, किसानों को बड़ा झटका दिया है। कृषि प्रधान देश में किसानों का शोषण दुर्भाग्य पूर्ण है। समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ेगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरसिंह यादव, बिजेंद्र भाटी, फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, विनोद यादव, ओमदत्त शर्मा, सुनील चौधरी, दिनेश गुर्जर, ब्रजपाल राठी, श्याम सिंह भाटी, रणवीर प्रधान, लोकमन प्रधान, इन्द्रपाल छौंकर मनोज डाढ़ा, औरंगजेब अली, सुधीर भाटी, इन्द्र प्रधान, सुनील भाटी, सुधीर तोमर, मनोज गोयल, नवीन भाटी, कृष्णा चौहान, स्वतंत्रपाल सिंह, बब्बल भाटी, राव लेखराज भाटी, जगवीर नम्बरदार, मूलचन्द प्रजापति, उधम पंडित, रामटेक कटारिया, अजय चौधरी, यूनुस अली, फिरदौस शहनाज, सुनीता यादव, शिमला यादव, अकबर खां, वीरेंद्र खारी, कृशांत भाटी, पप्पू प्रमुख, चरन सिंह राजपूत, विजेन्द्र नागर, कर्मवीर गुर्जर, सुरेन्द्र नागर, सोनू सिंघल, नवाब कुरैशी, अब्दुल हमीद, योगेश चौधरी, विनोद लोहिया, जेपी नागर, मुकेश वाल्मीकि, सिंहराज एडवोकेट, दीनदयाल शर्मा, इस्त्कार राव, चमन नागर, सुबोध राणा, विजेन्द्र चौहान, अनीस अहमद, ओमपाल राणा, अमन नागर, हाजी फरहीम, सुरेन्द्र नागर, महेश भाटी, ओमवीर सेन, रामवीर सोलंकी, इस्लमुद्दीन मलिक, मुकेश त्यागी, नसरूद्दीन मलिक, प्रमोद भाटी, सीपी सोलंकी, रवीन्द्र, शरीफ खां, शाकिर खां, सोहेल गुड्डा, राजेश दीक्षित, इमरान मेवाती, दीपक नागर, ताहिर, सत्यवीर गहलोत, पीयूष गर्ग, नईम मेबाती, हीरालाल यादव, लखन यादव, कुलदीप शर्मा, कालू यादव जयवीर लोहिया, लखन जाटव, दलमीरा खां सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

ग्रेनो में हिन्दू जागरण मंच संगठन का विस्तार, सतेंद्र राघव बने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
आम आदमी पार्टी ने मनाई अम्बेडकर जयंती
स्थानीय युवकों को रोजगार मुहैया कराने की पहली प्राथमिकता :नरेंद्र भाटी डाढा
केशव मौर्य ने कहा ‘मुल्ला’ तो अजय राय ने बताया ‘चलनी, राजनीति गलियारों में बढ़ी सरगर्मी
अन्ना हजारे दादरी से दिल्ली आंदोलन की करेगें शुरूआत
भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया :सुधीर भाटी
मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने गिनाई उपलब्धियां
विपक्षी नेताओं को बदनाम और डरने के लिए नरेंद्र मोदी कर रहे हैं केन्द्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग ...
किसानों की समस्या को लेकर पूर्व सीएम अखिलश यादव से मुलाक़ात की 
विजय भाटी के पुन: जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
वीरेंद्र डाढ़ा के नेतृत्व में निषाद पार्टी ने डॉक्टर संजय निषाद का मनाया जन्मदिन 
‘सामना’ के जरिए शिवसेना का बीजेपी पर तंज, मुख्यमंत्री बदलने पर कहा- 'मोदी है तो मुमकिन है'
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, बेटे  चिराग ने ट्वीट कर दी जानकारी 
यूपी चुनाव: मायावती ने मुख्तार अंसारी का काटा टिकट, कहा- 'किसी बाहुबली-माफिया को बसपा नहीं लड़ाएगी च...
छह वर्ष में 6 लाख से अधिक नौजवानों को दी सरकारी नौकरी: सीएम योगी
कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने के लिए भाजपा की बैठक