अब फोर्टिस अस्पताल का लीज हुआ रद्द

गुरुग्राम : डेंगू बुखार के से पीड़ित सात साल की बच्ची आद्या सिंह के उपचार के लिए 16 लाख का बिल थमाने वाले गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल के ख़िआलफ आज हरियाणा सरार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लीज कैंसल कर दिया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अस्पताल की जमीन का लीज रद्द करने के आर्डर दिए हैं । इसके अलावा अस्पताल के ब्लड बैंक का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। अस्पताल के खिलाफ आपराधिक लापरवाही के लिए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

बता दें है कि आद्या सिंह का लगभग 2 हफ्ते तक फोर्टिस अस्पताल में इलाज हुआ था लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। अस्पताल प्रशासन ने इस इलाज के लिए 16 लाख रुपए का बिल दिया था। सोशल मीडिया में इस खबर पर काफी हंगामा मचने के बाद हरियाणा सरकार ने जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बता दें कि आद्या सिंह के पिता जयंत सिंह को जब बेटी की बुखार के बारे में बता चला तो उसे 28 अगस्त को द्वारका के रॉकलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस अस्पताल में आद्या का इलाज किया गयाए लेकिन दो दिन बाद उसे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस हॉस्पिटल में आद्या को आईसीयू में रखा गयाए उसे इनक्यूबेटर पर रखा गया लेकिन 15 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई।

आद्या के पिता का कहना है कि अस्पताल के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुशांत लोक पुलिस स्टेशन के एसएचओ गौरव फोगट का कहना है कि उन्हें शिकायत मिल गई हैए वे एफआईआर दर्ज करने से पहले प्राथमिक जांच करेंगे। शिकायत में जयतं सिंह ने अस्पताल को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराया है।अस्पताल ने उनकी बेटी के इलाज में आपराधिक लापरवाही की है। इसके अलावा जयंत सिंह ने अस्पताल पर जालसाजीए धोखाधड़ी और बेइमानी का भी आरोप लगाया है।

जयंत सिंह का आरोप है कि वह अस्पताल को डत्प् और सीटी स्कैन करने को कह रहे थे लेकिन अस्पताल उन्हें दवाइयां दे रहा था। 14 सितंबर को जब डत्प् की गई तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची का 80 फीसदी ब्रेन डैमेज हो चुका है और उसे अब बॉडी प्लाजमा ट्रांसप्लांट की जरूरत हैए जिसमें 16 लाख रुपए लगेंगे। सात साल की आद्या की उसी दिन मौत हो गई थी। अस्पताल ने इलाज के लिए 15,79,322 रुपए का बिल दिया था।

यह भी देखे:-

स्वदेश लौटने पर गोल्फ के चैम्पियन अर्जुन भाटी का जोरदार स्वागत
GST COUNCIL ने मध्यम वर्ग को दी राहत , इन 177 वस्तुएं के दाम होंगे कम
बालाकोट IAF स्ट्राइक: आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने - नवजोत सिंह सिद्धू
फूमियो किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, वैक्सीन मंत्री तारो कोनो को मिली हार
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन
SC/ST एक्ट के बदलाव पर कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन ,आधा दर्जन की मौत, बिहार में एंबुलेंस रोकने स...
बवेरियन संसद में संदीप मारवाह सम्मानित
बजट 2022 में अभी तक , डिजिटल करेंसी की शुरुआत होगी, इनकम टैक्स रिटर्न अपडेट कर सकेंगे, आम जनता को टै...
भारत में रक्षा घोटालों का एक संक्षिप्त इतिहास
महिला सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, जनभागीदारी से सुरक्षित होगी नारी: राहुल वर्मा
देश को सचेत रहने की जरूरत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
महंगाई की मार , जनता लाचार : राघवेंद्र दुबे ( स्वतंत्र टिप्पणीकार )
अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी अटैक, सात की मौत , दिल्ली में हाई अलर्ट
यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराते हुए अपने होम लेग का किया अंत
तीन तलाक पर सुप्रीमकोर्ट का निर्णय, मुस्लिम महिलाओं के लिए स्वाभिमान पूर्ण एवं समानता के एक नए युग ...
कोरोना संकट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बोले- हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले, सरकार हर स्तर पर कर रही ...