तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिरी, पांच घायल

ग्रेटर नोएडा : आज शाम कासना कोतवाली क्षेत्र के साइट फोर के कावेरी टीवीएस दो पहिया वाहन शोरूम की लिफ्ट टूट कर गिर गई। जिस कारण लिफ्ट में सवार पांच लोग तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरे। लिफ्ट के अंदर मोटरसाइकिल भी थी। हादसे में पांचों युवक घायल हो गए हैं । जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहाँ उनका उपचार चल रहा है। घायलों के पैर व कमर में फ्रैक्चर हुआ है। शोरूम प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि प्रबंधन घायलों का खर्च वहन करेगा। लिफ्ट टूटने की घटना के बाद शोरूम में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से घोड़ी बछेड़ा गांव के रहने वाले प्रशांत अपने भाई विकास व रिश्तेदार रॉबिन, अचित के साथ आज साइट फोर में स्थित टीवीएस के शोरूम पर मोटरसाइकिल खरीदने के लिए गए थे। शोरूम में मोटरसाइकिल दिखाने के लिए कर्मचारी सचिन सभी को तीसरी मंजिल पर लेकर गया। वहां उनको मोटरसाइकिल पसंद आ गई और उसको खरीदने का फैसला चारों ने मिलकर किया। इसके बाद प्रशांत, उसका भाई व दोनों रिश्तेदार रॉबिन, अचित और शोरूम कर्मचारी सचिन लिफ्ट से मोटरसाइकिल लेकर तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर के लिए आने लगे। जैसे ही पांचों व्यक्ति मोटरसाइकिल सहित लिफ्ट के अंदर घुसे तभी लिफ्ट टूट गई और तीसरी मंजिल से भूतल पर आकर गिरी। तेज आवाज सुनकर शोरूम में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ पता ही नहीं चला। लोगों की मदद से लिफ्ट का दरवाजा दस मिनट की मशक्कत के बाद खोला गया और अंदर फंसे घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। घायलों में प्रशांत, अचिन व रॉबिन की हालत गंभीर बनी हुई है। विकास व सचिन की हालत सामान्य है। दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वहीं तीनों गंभीर घायलों का उपचार आइसीयू में चल रहा है।

लिफ्ट टूटने के ये हैं कारण

-नियमित रूप से मेंटीनेंस न होना

-क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना

-लिफ्ट का मानक के अनुरूप न होना

यह बरते एहतियात

-लिफ्ट पर सवार होने से पहले उसकी स्थिति को जांच ले

-नियमित मेंटीनेंस हो

-लिफ्ट की क्षमता के अनुसार भी उसमें भार या लोग जाने चाहिए

इधर कावेरी शोरूम के प्रबंधक नितिन ने कहा है जिस तरह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लिफ्ट टूटने से शोरूम का कर्मचारी भी घायल हुआ है और शोरूम का भी नुकसान हुआ है। सभी घायलों का उपचार शोरूम प्रबंधन की तरफ से कराया जा रहा है।

एसपी ग्रामीण सुनीति ने बताया लिफ्ट टूटने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। आशंका है कि ओवरलोड की वजह से हादसा हुआ है। शोरूम प्रबंधन ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए घायलों का उपचार कराने की बात पर सहमति जताई है।

यह भी देखे:-

अमर शहीदों के सम्मान के लिए दीप शहीदों के नाम
नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सैकड़ो लोगो ने कराई स्वास्थ्य जांच
कवि-लेखक ओम रायज़ादा ने संभाली महिलाओं के सामाजिक उत्थान और पर्यावरण को ठीक करने की कमान
भू माफियाओं को चिन्हित कर 10 दिन में करें कड़ी कार्यवाही , डीएम सुहास एल.वाई. ने मातहत अधिकारियों को ...
बिलासपुर नगर पंचायत में आई कूड़ा निस्तारण मशीन 
किसानों की समस्या को लेकर बीकेयू लोकशक्ति ने निकाला पैदल मार्च
हिन्दू -मुस्लिम एकता की मिसाल डॉक्यूमेंटरी "THE BROTHERHOOD" को मिली ट्रिब्यूनल की हरी झण्डी
बिजली संकट : देश मे क्यूँ बढ़ रही है बिजली की समस्या, पढें कारण
एसपी कुमार रणविजय सिंह ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं, पढ़े पूरी खबर
विनीता कसाना का फूलमालाओं से हुआ  जोरदार स्वागत
अफगानिस्तान में तालिबानी जुल्म: लौट आए क्रूरता के दिन, पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई...
दादरी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से जांच की अपील 
जेवर व रबूपुरा के मदरसे में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस, विधायक जेवर ने देश की तरक्की के लि...
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को कितना संकट, सरकार ला रही है 'बाल रक्षा किट'
एसीईओ ने तुगलपुर का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर लगाई फटकार
सूरजपुर प्राचीन ऐतिहासिक बाराही मेला-2022: रागनी कलाकारों ने मचाई धूम