सीबीएसई 10 वीं के नतीजे घोषित, ग्रेटर नोएडा के छात्र रहे अव्वल, जानिए स्कूलों का परिणाम

ग्रेटर नोएडा : आज सीबीएसई ने 10 वीं के नतीजे घोषित कर दिए। ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों का परिणाम शात-प्रतिशत रहा। 10 CGPA पाने में ग्रेटर नोएडा के छात्र अव्वल रहे। यहाँ के रयान इंटरनेशनल स्कूल, एस्टर पब्लिक स्कूल, समसारा स्कूल, डीपीएस, धर्म पब्लिक स्कूल, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, उमा पब्लिक स्कूल मायचा, जे.पी इंटरनेशल स्कूल, सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज, फादर एग्नेल स्कूल का परिणाम कैसा रहा निचे देखें।



ryan
RYAN INTERNATIONAL SCHOOL GREATER NOIDA HAD 100% RESULT. TOTAL 71 STUDENTS GOT PERFECT 10 CGPA. TOTAL 123 STUDENTS SCORE A1 GRADE. TOTAL 244 STUDENTS APPEARED FOR THE BOARD EXAM.



apeejay international school srudents std
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल में इस बार 31 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी जिसमें से 32 प्रतिशत विद्यार्थियों ने CGPA -10 प्राप्त की | इस बार का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा | रिद्धिमा और सिद्धिमा दोनों सगी बहनें हैं दोनों बहनों ने CGPA – 10 लाकर अपने विद्यालय एवं अभिभावक का नाम रोशन किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती यशिका भारद्वाज ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की |10 CGPA प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम निम्नलिखित हैं – हर्ष बजाज , ज्योत्सना गुप्ता, ईशानवी गोयल, सिद्धिमा सिरोही, दिशा त्यागी , ध्रुव पांडे,अनन्या चंदेल, तनुजा तिवारी, हर्षुल थरेजा



FR AGNEL
बीटा – 2 स्थित फादर एग्नेल स्कूल के 93 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमे से 10 विद्यार्थियों को 10 CGPA ग्रेड प्राप्त हुआ है।



SAMSARA
समसारा स्कूल में कक्षा दसवीं के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हुए | सत्र 2016 – 2017 में कक्षा दसवीं मे 26 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से पांच विद्यार्थियों ने 10 C.G.P.A प्राप्त किया | जिसमें से महत्वपूर्ण उपलब्धि रही कनिका शर्मा , साक्षी रावल , ख़ुशी भाटी, अभिषेक सिंह और आदित्य तालियां की | समसारा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विक्रम जीत सिंह शास्त्री जी और श्रीमती केतकी शास्त्री जी ने सभी विद्यार्थियों को इस परिणाम के लिए बधाई दी और सबके परिश्रम की सराहना की | समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने दसवीं के नतीजों पर अत्यंत ख़ुशी जताई और इसे विद्यार्थियों के साथ – साथ अध्यापिकाओं और अभिभावकों की मेहनत का परिणाम बताया | उन्होंने समसारा विद्यालय की इस उपलब्धि पर सभी समस्त समसारा परिवार को बधाई दी |



GREATER VALLEY

ओमेगा स्थति ग्रेटर वैली 10 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में अचनित कौर और आयुष जैन रहे। इसके अतिरिक्त सान्या चैधरी ने 9.6, अनूषा विलाल ने 9.2 तथा यशिका कपासिया ने 9 सीजीपीए प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों का परिणाम काबिले तारीफ रहा। सभीविद्यार्थी अपने अंकों तथा परीक्षा परिणाम को देखकर बहुत प्रसन्न चित्त दिखाई दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आप सभी अपनी-अपनी अभिलाषा के अनुसार अपने सपनों को साकार करें और जीवन में सच्चाई, ईमानदारी व मेहनत के साथ सफलता की सीढ़ियों पर निरंतर अग्रसर होते रहें। ऐसी मेरी कामना है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समीति ने भी सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी ।



DHARAM PUBLIC SCHOOL
धर्म पब्लिक स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा। 127 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा देते हुए शानदार परिणाम प्राप्त किया। 17 बच्चों ने 10 10 C.G.P.A प्राप्त किया। वहीं 34 बच्चों का परिणाम 9 C.G.P.A से अधिक रहा। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य गीता जोशी ने उत्तीर्ण हुए छात्र -छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और शिक्षकगण को उनकी मेहनत के लिए सराहा।



jp
सीबीईसी दसवीं में हमेशा की तरह जे.पी. इन्टरनैशनल स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस वर्ष परीक्षा में 91.66 प्रतिषत छात्र उत्तीर्ण रहे। 20 छात्रों को 10 सी.जी.पी.ए. प्राप्त हुआ है। वहीं 18 छात्रों का 9-10 के बीच सी.जी.पी.ए. रहा। 10 सी.जी.पी.ए. पाने वाले छात्र हैं उर्वी शर्मा, यष जैन, शोएब अली, राहुल प्रसाद, अंकित भाटी, आंचल भाटी, अनुराग सिंह, दक्ष भाटी, रिया कुमारी, प्रशांत कुमार, करण भाटी, मानस कुमार, कावेरी तंवर, अनुष्का चैधरी, क्षितिज शंकर राॅय, अनमोल धीमन, रिया गुप्ता, आस्था सिंह, तुषार जैन, सताक्षी। बोर्ड परिक्षाओं में यह उत्कृष्ट प्रदर्षन, मेहनती छात्रों, बेहतरीन षिक्षकों और छात्रों के माता-पिता के सहयोग का ही परिणाम है। जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने इन परिणामों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि हमने उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति एंव छात्रों के करियर योजना पर हमेशा ध्यान केन्द्रित रखा है। हम सभी छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन से बहुत खुश है और हम सभी छात्रों के अच्छे भविष्य कीे कामना करते हैं।



savitri bai
सावित्री बाई फूले बालिका इंटर कॉलेज में 100 प्रतिशत परिणाम रहा। स्कूल की 10 छात्राएं 10 CGPA के साथ उत्तीर्ण हुई। स्कूल की 20 छात्रों ने 9-10 CGPA प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीमा डे ने छात्राओं और शिखिकाओं को बधाई देते हुए कहा “मुझे अपनी बच्चियों पर गर्व है। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।”



उमा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल माँयचा ग्रेटर नोएडा के छात्र छात्राओ का परीक्षाफल सराहनीय रहा। छात्र =छात्राओ ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओ एवं माता पिता व विद्यालय प्रबन्धन के सहयोग का परिणाम बताया। विद्यालय के चेयरमैन श्रीमान ब्रहमसिंह भाटी एवं मेनेजर श्रीमान केशर सिंह एवं प्राधानाचार्या श्रीमती आभा कटियार ने छात्र छात्राओ को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय में मेनेजमैन्ट ने भविष्य में शिक्षा पद्धति करियर योजना को लागू करने के लिए वचन लिया।
इन छात्र छात्राओ का 10 CGPA का परीक्षाफल रहा।
UMA PUBLIC SCHHOL



DPS
डीपीएस ग्रेटर नोएडा का शत -प्रतिशत परिणाम रहा। विद्यालय के 275 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमे 118 छात्राएं तथा 157 छात्र थे। 10 CGPA प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 63 रही। इन मेधावी विद्यार्थियों के नाम निम्नलिखित हैं। dps list



aster
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित दसवीं की परीक्षा 2017 में बिशिष्ट उपलब्धि प्राप्त की विद्यालय के टेन [10 ] सी.जी. पी. ए. पाने वाले छात्र क्रमशः अवंतिका तिवारी ,अगम्य यादव ,प्रियंका रावत , ,अनुकूल द्विवेदी . अभीत रावल ,अमन कुमार ,मानसी ,पीयूष शर्मा ,,शिवम् प्रताप सिंह ,रिया नागर ,कीर्ति जबकि दृश्टि राय, उमेश कौशिक , साहिल कुमार [9.8 ]पारुल रावत , आयुष श्रीवास्तव ,विशाल यादव एवं ईशा बघेल ने [9.6] सी जी पी ए प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.| छात्रों की इस सफलता के लिए संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री वी . के. शर्मा जी ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों को भी बेहतर परिणाम के लिए बधाई दिया |निदेशक श्री सिद्धार्थ शर्मा जी ने भी प्राचार्य एवं शिक्षकों के कार्य की प्रशंसा किया |

यह भी देखे:-

सेंट जोसफ विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 'क्रिसमस डे'
Petrol-Diesel Price on 30 Oct: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी
स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस , देखें झलकियाँ
शारदा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह आयोजन कल 8 अक्टूबर को
जीडी गोयनका स्कूल में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार
जीएनआईओटी में "नौकरी पाने में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की महत्ता"  पर वेबिनायर का आयोजन 
कोरोना के दुष्परिणाम 48 फीसदी छात्र पढ़ना-लिखना भूले-सर्वे
बौद्धिक और भावनात्मक कौशल बनाते हैं असाधारण नेता : प्रो. शांतिश्री डी. पंडित
Encounter In Delhi : दिल्ली में सुबह-सुबह एनकाउंटर, 2 शातिर बदमाश ढेर और 2 पुलिसकर्मी हुए घायल
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 7914 छात्रों को दिया जाएगा उपाधियाँ
आईटीएस डेंटल कॉलेज  में वल्र्ड रेडियोलोजी  डेे का आयोजन
House Rent Allowance में हुआ डबल इजाफा, अब इस कैटेगरी में होगा पेमेंट
समसारा स्कूल  ने शिक्षक दिवस पर सभी अध्यापकों को दिया तोहफा
एकेटीयू में किया गया पौधरोपण
नौवीं से 12वीं के छात्रों के लिए 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने को लेकर केंद्र ने जारी किए गाइडलाइन 
यूपी: प्रदेश में अब तक 7 करोड़ 69 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण, सक्रिय मामले 300 से भी कम