आखिर क्यों भड़क उठे ग्रेनो प्राधिकरण में बैठक करने गए बायर्स , पढ़ें

ग्रेटर नोएडा : आज प्राधिकरण अधिकारीयों के व्यवहार से नाराज़ होकर बायर्स ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पर प्रदर्शन किया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा आज बायर्स टाइम फिक्स कर सीईओ से मिलने पहुचे थे। जिसमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। पहले पांच लोगों को मिलने की इजाजत दी गयी। काफी बहस के बाद महिलाओं को इजाजत दी गयी तो सीईओ अधिकारियों के साथ बैठक करने में मशगूल थे। उन्होंने अपनी मीटिंग के दौरान ही बायर्स को अपनी बात रखने की बात कही और किसी को बैठने के लिए गई। सभी बायर्स खड़े रहे जैसे वो मुजरिम हों। बायर्स उस समय भड़क उठे जब सीईओ ने बॉयर्स से कहा कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नही है जो घुमा देगे और समस्या का समाधान हो जाएगा, हम तो थर्ड पार्टी है हमसे आपने प्रोपर्टी नही खरीदी है,बिल्डर को बुलाकर बात की जाएगी, आपको तब बता दिया जाएग। जिसके बाद तो बायर्स भड़क गए। अनु खान ने बताया दरअसल एयर विल इंटेलसिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बॉयर्स जिनका अभी कही कही अभी काम शुरू भी नही हुआ है, और कॉस्मिक, अजनारा ली गार्डन, अम्रापाली ड्रीम वेली के बॉयर्स मीटिंग के लिए गए थे जिन बॉयर्स ने 95% पैसे देनेके बाद भी फ्लेट या दुकान नही मिल रही है बॉयर्स को आखिरी उम्मीद है प्राधिकरण पर लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी जब बॉयर्स के साथ इस तरह का व्यवहार करेगेतो बॉयर्स कहाँ जाए, सभी बॉयर्स ने प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सीईओ साहब ने बॉयर्स के साथ मुजरिमो जैसा व्यवहार किया है खड़े खड़े कही मीटिंग होती है हमारी बातो को सही से सुना नहीगया, हमने विनम्रता पूर्वक और इंतज़ार करने को कहा था, हमने सीईओ से यह तक कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी जी फरियादी के सामने स्वयं खड़े हो जाते है औरफरियादी को बिठाकर तसल्ली से उसकी बात सुनते है लेकिन आप आए बॉयर्स की बेइज्जती कर रहे है जिसमें महिलाएं, बच्चे, वरिष्ट अधिकारी और उद्योग पति व आईटी कंम्पनी में काम करने वाले बॉयर्स है, हम मुख्यमंत्री से बिल्डर और प्राधिकरण में चल रही दोस्ती की शिकायत करेंगे बिल्डरो को अधिकारी अपने केबिन में ले जाकरबिठाते है लेकिन बॉयर्स को लाइन में लगाते है , इंतज़ार करने के लिए कोई जगह नही बनाई गई है, तीन लोग से ज्यादा मिल नही सकते फिर बिल्डर और प्राधिकरण मेंक्या अंतर रहा । विरोध दर्ज कराने में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह, डी०सी० मिश्रा, पुनीत राणा, आसिम खान, निरंजन सिंह ढींगरा, रुचिका सेठ, पूजा शर्मा, राजीव गोयल,पवन मित्तल, अवधेश सक्सेना आदि बॉयर्स रहे ।

यह भी देखे:-

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
बिसरख के पास डूब क्षेत्र में अतिक्रमण को ग्रेनो प्राधिकरण ने ढहाया
डंपिंग ग्राउंड के विरोध में ग्रेटर नोएडा में विरोध प्रदर्शन जारी
नवनियुक्त  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पदभार ग्रहण किया 
आज का पंचांग, 25  दिसंबर, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
गांवों की समस्याओं के खिलाफ ग्रेनो प्राधिकरण के दफ्तर पर करप्शन फ्री इंडिया का  हल्ला बोल प्रदर्शन
कवि ओम रायज़ादा की रचना "कार्तिक माह की चौथ को, कहते .... "
मध्यप्रदेश किसान गोलीकांड के विरोध में प्रदर्शन
सपा व्यापार सभा की हुई समीक्षा बैठक
कोनरवा ने गौतमबुद्ध नगर चैप्टर का किया शुभारम्भ , पवन अम्बावता बने संयोजक
स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए पतवाड़ी गांव में रैली
हाईस्कूल इंटर का रिजल्ट घोषित, ये बने गौतमबुद्ध नगर के टॉपर
कृषि कानून के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने किया 5 सितंबर को महापंचायत का ऐलान
मल्टीपाइंट कनेक्शन के मुद्दे  पर एनपीसीएल अधिकारी से मुलाकात   
करोड़ों की लागत से बना अस्पताल में लगा ताला , पढ़ें पूरी खबर 
दादरी विधायक  तेजपाल नागर ने  सी.सी. रोड एवं ड्रेन अवशेष विकास कार्य का उद्घाटन किया