जानिए कैसे, प्रदेश के कैबिनट मंत्री ने अधिकारीयों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

ग्रेटर नोएडा : पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर आज दिनांक 25 सितम्बर 2017 को उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के काबीना मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के रबूपुरा स्थित आवास पर पहुॅचे, जहां मंत्री ने जेवर व आस-पास के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

काबीना मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने उपस्थित सैंकडों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ’’हमारा लक्ष्य समाज के उस कोने तक पहुॅचना है, जहां से हम गरीब व कमजोर लोगों की मदद कर सकते हैं तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता के बीच पहुॅचाकर, अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।’’

यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को कई जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इसके बाद विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह के आवास पर काबीना मंत्री ने अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर, उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार एंव कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता ने करने के स्पष्ट निर्देश दिये। साथ ही साथ मंत्री ने अधिकारियों में आंतरिक, अनुशासन व तालमेल बनाये रखने का भी पाठ पढाया।

इस मौके पर धर्मेन्द्र भाटी, कुलदीप रावल, ओमकार भाटी, करन ठाकुर, सुरेन्द्र चैहान, मण्डल अध्यक्ष श्रीराम रावत, भोलू शर्मा, मनीराम शर्मा, सुनील शर्मा, सुनील ठाकुर, जसवंत मीणा, प्रदीप भाटी, योगेश शर्मा, हरिकशन शर्मा रामबाबू मीणा, फारुख खाॅ, भोलू शर्मा, धर्मेन्द्र भाटी, नरेश त्यागी, सुरेश सिंह, शिवकान्त, धर्मपाल, लखन भाटी, महेश सिंह जीतू सिंह, लखन कुमार, राजकुमार ंिसह, रुपलाल कौशिक, हरकिशन शर्मा, अर्जुन, महेश शर्मा, धर्मपाल कुमार, सुुभाष चन्द सिंघल, सतीश चन्द्र कोशिक, खेमचन्द्र शर्मा चन्द्रप्रकाश जैन, पूरनदत्त शर्मा, रौताश ंिसंह, अशोक कुमार, दिवाशु शर्मा, नीरज गोयल, संजय पाराशर, हिमाशु गर्ग रविन्द्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजू अत्री, डा0 चन्दर सिंह, प्रिंस भारद्धाज, रिंकू शर्मा, छोटू शर्मा, नगर पंचायत जहांगीरपुर के चेयरमैन श्री मूलचंद शर्मा, अरिवन्द्र सिंह, संजय पारासर, राजेश सिंह, निर्दोष प्रधान, नवजीत सिंह, शाहिद मंजूर, राकेश सिंह, किरनपाल प्रधान जी, वहीद प्रधान जी, जयप्रकाश प्रधान जी, दीपक सिंह, गुडडा प्रधान जी, राम सिंह नेता जी, बाॅबी शर्मा, गिर्राज शर्मा, श्रीओम शर्मा, विकास सिंह, सचिन, निरंजन सिंह, मुकेश सिंह, हसरत प्रधान जी व सुरेश शर्मा आदि सैंकडों लोगों के अलावा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के ग्राम अध्यक्ष बने यतेंद्र नागर
जनसुनवाई , आरडब्लूए पदाधिकारियों ने उठाई सेक्टर की समस्या
एनपीसीएल ने ग्रेनो प्राधिकरण को लाभांश धनराशि आठ करोड़ के चेक सौंपे
आजादी की लड़ाई में नेता जी का योगदान अतुलनीय : डा. राहुल वर्मा
किसानों के बाद अब डॉक्टर हुए नाराज़, कल करेंगे ओपीडी बंद, जानिए क्यों 
किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता संघ का प्रतिनिधिमंडल  जिलाधिकारी से मिला,सौपा ज्ञापन 
ग्रेनो प्राधिकरण CARNIVAL के INVITATION CARD पर क्यों मचा बवाल, पढ़ें पूरी खबर
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने पर कोरी समाज के लोगो ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई
सड़क हादसे में ज्वेलर की मौत
ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत
 यू पी डायल 100 - कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 
महिला समानता दिवस 2021 के अवसर पर महिला उद्यमिता सफलता की राह पर वेबिनार का आयोजन
यूपी-दिल्ली में और जहरीली हुई हवा, ठंड के साथ बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर
आनंद गिरि: सीबीआई की सख्ती पर रोए आनंद गिरि, आद्या और संदीप से पूछा, महंत से क्या दुश्मनी थी?
बिजली घर में लगी भीषण आग
'बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएं, पॉलिथीन को न कहें’