क्राइम मीटिंग में एसएसपी लव कुमार ने दिए कई निर्देश

ग्रेटर नोएडा : आज एसएसपी लव कुमार ने पुलिस मुख्यालय सूरजपुर के सभागार में क्राइम मीटिंग में अपराधों और पुलिस के कामकाज की समीक्षा की।

बैठक में पुलिस अधीक्षक देहात /नगर/यातायात/अपराध/ समस्त क्षेत्राधिकारी / समस्त थाना प्रभारी उपस्थित थे। गोष्ठी में विशेष रूप से सभी को यह निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने अधीनस्थों को अनुशासन में रखें, भ्रष्टाचार की कोई शिकायत न हो तथा राजकीय कार्य में कोई लापरवाही न हो।

पीआरवी एवं पीसीआर पर नियुक्त कर्मियों के सम्बन्ध में लगातार आकस्मिक रूप से चैकिंग की जाती रहे ताकि सम्बन्धित पुलिसकर्मी हमेशा सजग व सतर्क रहें तथा भ्रष्टाचार की कोई शिकायत प्राप्त न हो। क्षेत्र में चैन/मोबाइल लूट की घटनाओं के सम्बन्ध में विशेष रूप से समीक्षा की जाये और जो अपराधी पूर्व में संलिप्त रहे हैं उनकी गतिविधियों के सम्बन्ध में पूर्ण छानबीन करते हुए योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए प्रभावी अंकुश लगाया जाये। थाने पर आने वाले जन प्रतिनिधियों/जनता के व्यक्तियों की समस्याओं के सम्बन्ध में पूर्ण रूप से सुनवाई की जाये तथा उनके साथ सदव्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जाये।

सभी राजपत्रित अधिकारियों के स्तर पर शिकायतों के निस्तारण की आकस्मिक रूप से प्रकरण चिन्हित करते हुए शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सत्यापन भी सुनिश्चित किया जायेगा तथा किसी स्तर से फर्जी रूप से समस्या के समाधान के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रेषित करने का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। सांयकाल के समय विशेष रूप से पुलिस को गतिशील रहने के सम्बन्ध में विशेष निर्देश दिये गये ताकि क्षेत्र में कही जाम की समस्या न हो और न ही कोई अपराधिक घटना घटित हो।

गोष्ठी में यातायात व्यवस्था को सुगम रूप से संचालित किये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस के साथ-साथ सम्बन्धित चौकी प्रभारी को भी उत्तरदायी बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी स्वयं भ्रमण कर सुनिश्चित करेगें कि क्षेत्र में कही भी अनाधिकृत रूप से वाहन खडे न हों, न ही जाम स्थिति उत्पन्न हो। पुलिस अधीक्षक नगर/पुलिस अधीक्षक यातायात नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित कराये जाने एवं जाम की स्थिति उत्पन्न न होने के उत्तरदायी बनाये गये है।

थाना दिवस को और प्रभावी बनाये जाने के उद्देश्य से सभी को निर्देशित किया गया कि जो जन शिकायतें पुलिस के अतरिक्त अन्य विभागों से सम्बन्धित है, उनका निराकरण तत्कालिक रूप से थाना दिवस में ही अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये, ताकि जनता के व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पडे। पासपोर्ट एवं वेरीफिकेशन की जाॅचों के सम्बन्ध में गोष्ठी में कडे निर्देश दिये गये कि इन प्रकरणों की जाॅच में किसी प्रकार की भ्रष्टाचार की शिकायत न हो, तथा काम समय से करें , इसे सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित थाना प्रभारी व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिये गये कि क्षेत्र में अबैध मादक पदार्थो की बिक्री एवं अवैध खनन किसी भी दशा में न हो पाये। आगामी धार्मिक परवों नवरात्रि /मोहर्रम पर विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिये गये । स्कूलों के आसपास विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिये गये ।
इसके साथ ही पुलिसकर्मियों का सैनिक सम्मेलन भी किया गया जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये।

यह भी देखे:-

गौतमबुद्धनगर जनपद में रेडीमेड गारमेंट्स कार्य से जुड़े व्यक्तियों के लिए एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोष...
यमुना प्राधिकरण ने सैकड़ों बीघा जमीन कराया मुक्त 
यमुना एक्सप्रेस वे पर लगा महाजाम
एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने पर इन संस्थानों पर जुर्माने का नोटिस जारी
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा कम्बल वितरण
महिलाओं को लेकर जा रही स्टाफ बस पलटी , एक महिला कर्मचारी की मौत, कई घायल
आगामी 31 मार्च को  ग्रेटर नोएडा में ईट राइट मेले का होगा आयोजन
एक सितम्बर को सम्राट महिर भोज जयंती पर मनाया जाएगा इंटरनेशनल गुर्जर डे
सपाईयों ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का पुतला फूंका
भाकियू आराजनैतिक की नोएडा में हुई पंचायत ,कल सेक्टर 16 बिजली विभाग ऑफिस का करेंगे घेराव
गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की स्थापना को दो साल पूरा
किसानों ने किया अन्ना सत्याग्रह रथ यात्रा का स्वागत
स्वच्छता मुहिम आगे बढ़ाने को सेक्टरों के बीच भी होगी प्रतियोगिता
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर शासन की लगी मुहर, फ...
मिशन रक्तदान 2021: ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में महिला उन्नति संस्था और SAFE संस्था के संयुक्त ...
77 आवेदकों को ग्रेटर नोएडा में मिला खुद का आशियाना