EDUCOHAAT-FRANCTIC में FRENZY FEST का छात्रों ने उठाया लुत्फ़ , युवाओं और प्रोफेशनल के लिए क्लब की गई शुरुआत

ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क के गुरुद्वारा रोड पर स्थित EDUCOHAAT-FRANCTIC में FRENZY FEST “Celebrate Your Talent ” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में DJ NIGHT, GAMES, ROCK BAND SHOW, FOOD (KHAANPAAN), RAIN DISCO जैसे Events का आयोजन किया गया था। कालेज के छात्रों ने EVENT का जमकर लुत्फ़ उठाया।



इस अवसर पर EDUCOHAAT-FRANCTIC में सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से छात्रों और युवाओं के लिए EASE और प्रोफेशनल के लिए ELITE CLUB की शुरुआत भी की गई।



इससे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल सेठी, FOUNDER HUMAN CIRCLE, लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल त्यागी FOUNDER FAIRLAW PRACTICINOR, डॉ. शांति मक्का, डॉ. राजदीप देव. डॉ. आर.के. यादव, निदेशक स्काईलाइन इंस्टीट्यूट, EDUCOHAAT के फाउंडर, EDUCOHAAT की चेयरमैन गुंजन मित्तल, FRANCTIC के निदेशक रोहित कुमार ने दीप प्रज्वल्लित कर समारोह का उद्घाटन किया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित कुमार DIRECTOR FRANCTIC INFRATECH PVT. LTD ने किया। स्वागत भाषण में EDUCOHAAT के FOUNDER विनय मित्तल ने स्वागत भाषण में EASE और ELITE CLUB के उद्देश्य के बारे में उपस्थित लोगों से साझा किया। अपने व्याख्यान में उन्होंने युवाओं में सामाजिक चेतना जागृत की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमल सेठ ने EDUCOHAAT FRANCTIC द्वारा खानपान और अपने विभिन्न VENETURE द्वारा से रोजगार सृजन करने पर EDUCOHAAT FRANCTIC के कार्यों की सराहना की।

विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अतुल त्यागी ने युवाओं को JOB CREATER बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने EDUCOHAAT FRANCTIC रोजगार और स्वालम्बन की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन लाएगी। उन्होंने कहा विनय मित्तल और रोहित कुमार इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

समारोह के समापन पर गुंजन मित्तल, EDUCOHAAT की चेयरमैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौक पर रोहित राय, शिवांशु कुमार, यश महरोत्रा, हरप्रीत, मोहक, विशाल, रामशंकर, नितिन, अमन सहितलगभग ढाई सौ लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा, सादुल्लापुर गांव के हिमांशु नागर को मिला जल पुरस्कार , क्षेत्र का नाम किया रोशन
द्रोण मेले में वीर हकीकत राय पर आधारित नाटक का मंचन देख भावुक हुए दर्शक
महिला उत्थान संस्था ने लोगों को मिट्टी के दिप बाटे
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा ट्राईडेटं एंबेसी सोसाइटी में लगाया गया रक्तदान शिविर
नोएडा मीडिया क्लब के मुख्य पत्र फ्री स्पीच का विमोचन
ग्रेटर नोएडा सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में तीज मेला का आगाज़
आईआईएमटी कॉलेज समूह के छात्रों से पीआईएल मैन ऑफ इंडिया ने किया संवाद
एनटीपीसी परिसर में लापता डीजीएम का शव तालाब नुमा कूलिंग टावर से मिला
राष्ट्रीय विकास में  सामाज प्रहरीयों का योगदान जरूरी - धर्मवीर भाटी 
सियासत से सत्ता : गुजरात के बदलाव में यूपी के लिए भी बड़ा संदेश, असंतुष्टों को नसीहत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर डीएम सुहास एल वाई ने दिए दिशा निर्देश
करप्शन फ्री इंडिया के कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण करके दिया हरियाली का संदेश
खेरली नहर को जाम मुक्त करने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बृजेश भाटी बने राष्ट्रीय प्रवक्ता व आलोक नागर बने  प्रदेश मीडिया प्रभारी
महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की और बढ़ते कदम
दादरी में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू हो - डॉ. आनंद आर्य