छात्र के व्यक्तित्व का शिल्पकार है शिक्षक : विक्रम सिंह, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस का आयोजन,

ग्रेटर नोएडा। शिक्षक केवल शिक्षक ही नहीं होता, वह राष्ट्र का निर्माता होता है। विद्यार्थियों के निर्माण में उसकी अहम भूमिका होती है। अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा शिक्षक ही देता है। छात्रों को नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से गढ़ने में उसका योगदान एक शिल्पकार की तरह होता है। उक्त विचार गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के प्रो. चांसलर डा. विक्रम सिंह ने एनआईयू के स्थापना दिवस व शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि के अकेडमी हॉल में व्यक्त किए।
TEACHERS DAY CELEBRATED IN NOIDA INTERNATIONAL UNIVERSITY
प्रो. चांसलर डा. विक्रम सिंह ने बताया कि आज का दिन विवि परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर ही विवि की स्थापना की गई थी। इस लिए भी यह दिन हमारे लिए डबल खुशी का दिन है। उन्होंने वेदों का उदाहरण देते हुए बताया कि ‘सा विद्या या विमुक्ते, विद्या वह है, जो हमें मुक्ति प्रदान करे। जिसके द्वारा हम अज्ञानता, रोग, शोक, दुर्गुण, बेकारी, कुसंस्कार आदि की दासता से मुक्ति कर सके वही विद्या है।
विवि के कुलपति डा. आरडी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस ज्ञान-विवेक को आत्मसात करने का दिन है। शिक्षक विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल की तरह होता है। उसका ज्ञानवान के साथ-साथ संस्कारवान, आचरणवान और मूल्यवान होना जरूरी है। उन्होंने शिक्षक शब्द की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही, सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कुलसचिव डा. जयानंद ने उद्वोधन में नीतिशास्त्र का उदाहरण देते हुए बताया कि विद्या को आप जितना बांटेगे, यह उतनी ही बढ़ेगी। विद्याथी जीवन ज्ञान अर्जन के साथ-साथ, अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने का अवसर होता है। आगे चलकर आपका यहां से अर्जित ज्ञान और कौशल ही काम आएगा। समाज में आज के समय में शिक्षक और छात्रों के बीच दूरियां दिखाई देती हैं, जिसको भरने की जरूरत है। आयोजन में विवि के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। नव प्रवेशी व सीनियर छात्रों के साथ-साथ इसमें विदेशी छात्रों ने भी नृत्य, गायन और क्विज शॉ के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर विवि के सभी स्कूलों के विभागाध्यक्ष व निदेशक मौजूद थे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डा. प्रतिभा तेवतिया व संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शानू गुप्ता ने किया।

यह भी देखे:-

नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के रोड मैप पर कार्यशाला का आयोजन  
गलगोटिया यूनिवर्सिटी में "डेक्सटेरिक्स 3.0 इंटरनेशनल हाइब्रिड हैकाथॉन" का  आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान-अंगदान जागृति अभियान का आयोजन
सावित्री बाई फुले जयंती : स्कूल में दी गई श्रद्धांजलि
IEC कॉलेज में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए भरे जाएंगे फॉर्म
वनस्थली पब्लिक स्कूल में चल रहे इंटर स्कूल कंपटीशन के दूसरे और तीसरे दिन भी कई स्कूलों ने प्रतियोगि...
गौतम बुद्धा विश्वविद्यालय की तीन छात्राएं बेस्ट शोध पत्र अवार्ड से सम्मानित
हस्थ दक्षता, कौशल विकास हर मोड़ की साथी - उपेश आर्य
एकेटीयू में ट्रेनिंग व इंटर्नशिप के लिए 51 छात्र चयनित
सावित्री बाई स्कूल में मनाया गया बैसाखी का पर्व
लॉयड इंजीनियरिंग कॉलेज में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन थ्रू इंटेलीजेंट कंप्यूटिंग सिस्टम एंड मेथड्स विषय पर...
शारदा विश्विद्यालय : नवप्रवेशित मेडिकल छात्रों काे बताया गया , चिकित्सा पेशा नहीं, सेवा का कार्य ...
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में ऑनलाइन महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केसीसी इंस्टीट्यूट में इंटरनैशनल कांफ्रेंस का सफलतापूर्वक आयोजन