नेफोमा ने सीईओ नोएडा को गिनाई बॉयर्स की समस्याएं, सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

नोएडा : शहर के सेक्टर 78 में अंतरिक्ष बिल्डर का अंतरिक्ष गोल्फ 2 के नाम से प्रोजेक्ट है उनके बॉयर्स ग्रुप के रिप्रेजेंटेटिव के साथ नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में प्राधिकरण के सीईओ अमित मोहन प्रसाद से मुलाकात की और जिसमे सीईओ को सभी समस्याओं से अवगत कराया गया बॉयर्स सचिन वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट में अप्रूवल नक्से के हिसाब से 910 फ्लेट है जबकि बिल्डर ने बिना बॉयर्स की सहमति के 1050 फ्लैट बनाए है, जिसमे बिल्डर ने प्राधिकरण से बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिए सेकड़ो बॉयर्स को एक साल पहले ही खंडर में रहने के लिए पोजेशन दे दिया बॉयर्स के पास कोई ऑप्शन भी नही था, बॉयर्स घर की ईएमआई भरे घर का किराया दे या बच्चों की फीस भरे, उसके बाद बिल्डर ने जो बॉयर्स को सपने दिखाए उसमे से सभी नदारद मिले .

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया 25.5.2017 को एसीईओ शिशिर सिंह को भी अवगत कराया था उन्होने कार्यवाही का भरोसा दिया था लेकिन कोई भी कार्यवाही नही हुयी, बिल्डर अवैध फ़्लेट सोसाईटी मे बना चुका है, जब सीएपी प्रवीण श्रीवास्तव से बात की तो उन्होने साफ़ मना कर दिया कि मेरे पास अवैध निर्माण रोकने का कोई अधिकार या कानून नही है आप सीईओ साहब से बात करो ऐसी बातो से साफ़ होता है कि प्राधिकरण के अधिकारी बिल्डरो का बचाव करते है इतनी शिकायतो के बाद भी अधिकारी सोसाईटी मे देखने तक नही गए कि बिल्डर ने कहा अवैध निर्माण किया है, जब बायर्स ने अवैध निर्माण करने से रोका तो वहा के प्रोज्क्ट मेनेजर ने बायर्स को जान से मारने व देख लेने तक की धमकी दी, यही हाल लगभग हर सोसाईटी का है, बहुत सी समस्याएं बॉयर्स ने सीईओ अमित मोहन प्रसाद के सामने रखी उसमे प्रमुख रूप से यह है ।

1. बिल्डर प्राधिकरण के नक्शों में छेड़छाड़ कर रहा है, बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण सोसायटी में कर रहा है जब बॉयर्स को फ्लेट बेचा था तब ग्राउण्ड फ्लोर पर स्टिल पार्किंग बोला गया था लेकिन अब बिल्डर कुछ दिनों से बड़ी तेजी के साथ स्टिल पार्किंग की जगह फ्लेट बना रहा है
2. ग्रीन एरिया को बिल्कुल खत्म कर दिया गया है कई जगह ग्रीन एरिया की जगह पार्किंग का काम तेजी से चल रहा है
3. सुभिधाए जो बॉयर्स को बोली गयी थी उसका अभी कही पता नही है फूल बैडमिंटन कोर्ट, फुल टेनिस कोर्ट, गजीबो, लॉन, पार्टी लॉन, जेन गार्डन, क्लब हाउस, योगा, मेडीटेशन एरिया आदि
4. सिक्युरिटी के नाम पर कुछ गॉर्ड है न ही अभी तक पूरी जगह सीसीटीवी कैमरा नही लगे है फायर इक्विपमेंट का कोई चेकअप नही हुआ है ।
5. बिना परमिशन के पेंटहाउस बिल्डर बना रहा है, बॉयर्स को किसी भी तरह कम्युनिकेशन बिल्डर द्वारा नही किया गया हैं ।
6. बिल्डर बायर्स की रजिस्ट्री भी नही करा रहा है ।

नेफ़ोमा मांग करती है कि प्राधिकरण तुरंत सज्ञान ले और अवैध निर्माण को अतिशीघ्र ही रुकवाए, निवासियों को डर है ग्राउंड फ्लोर पर फ्लेट होने से वो सोसायटी नही कॉलोनी बन जाएगी, लेआऊट प्लान में बहुत सारी जगह फेरबदल किया गया है बॉयर्स ने आरोप लगाया बिना प्राधिकरण की सहमति से यह सम्भव नही है, प्राधिकरण और बिल्डर से कई बार मीटिंग की लेकिन कोई नतीजा नही निकला, सोसायटी का विजिट कराए, मीटिंग में अंकुर त्रिपाठी, सचिन वर्मा, परवेश बंशल, सौरभ, राम जी गुप्ता, आशुतोष आदि बॉयर्स ने हिस्सा लिया ।

यह भी देखे:-

आतंकवादी और चरमपंथी शब्दों का ना करें इस्तेमाल -तहरीक-ए-तालिबान, पत्रकारों को दी चेतावनी
अवैध संबंधों के चलते दोस्त के साथ मिलकर चचेरे भाई की ईंट से पीट-पीटकर हत्या, पार्क में पड़ा मिला शव
Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश , लगा भीषण जाम
सेक्टर-75 में छठ घाट का निर्माण कार्य जोरों पर,28 अक्टूबर से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व ह...
चीनी नागरिक का शव घर में मिला ,जांच में जुटी पुलिस
यूपी चुनाव 2022: यूपी में फिर आएगी योगी सरकार, मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें
CORONA UPDATE : गौतमबुद्ध नगर में क्या है हाल, जानिए 
यूपी का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर नोएडा में लगा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने किया लोकार...
गुड़िया गैंगरेप-हत्या काण्ड के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
UPSSSC PET Result 2021: परीक्षा परिणाम को लेकर ये है अपडेट, जानें नतीजों की तारीख
रेहड़ी पटरी के दुकानदारों ने सीटू के नेतृत्व में प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय लोक अदालत में 476896 वादों का हुआ निस्तारण- जिला जज
वीवो कंपनी पर लगा 52 हजार रुपये का जुर्माना , कूड़े का निस्तारण न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण ने की कार...
Cooking Oil की कीमतें जल्‍द आएंगी नीचे, सरकार के आला अफसर ने जताया भरोसा
जिला गौतमबुद्ध नगर में फिर लगाई गई धारा 144 
भाकियू ( कृषक शक्ति ) ने शाहिद खान को बनाया राष्ट्रीय प्रवक्ता