इन 61 लोगों को किया गया गुण्डा एक्ट में निरूद्ध

ग्रेटर नोएडा। जनपद गौतमबुद्धनगर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य सेे जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में जनपद के 61 अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को गुण्डा एक्ट में निरूद्ध किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर इशान आलम पुत्र मौ0 शाकिर निवासी पप्पू सैफी का मकान ग्राम छौलस थाना सैक्टर 39 नोएडा, सागर कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी अनिश अस्पताल के पास सैक्टर 45 थाना सैक्टर 39 नोएडा, गौरव पुत्र उमेश निवासी ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा, महेन्द्री पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम इलाहाबास थाना फेस 2 नोएडा, सागर भाटी पुत्र रघुराज भाटी निवासी ग्राम बिसरख थाना बिसरख, पवन त्यागी पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय, अजरूद्दीन पुत्र छोटू निवासी मेंहदीपुर थाना जेवर, मोहित पुत्र श्रषिपाल सिंह निवासी तिलपता थाना सूरजपुर, रिंकू पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबूपुरा, शीलू पाण्डेय पुत्र जगदम्बिका पाण्डेय निवासी दीपू का मकान सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, अनुज शर्मा निवासी मोहन कुमार निवासी जे0 103 सैक्टर 22 थाना सैक्टर 24 नोएडा, डिम्पल पुत्र प्रवेश निवासी म्याना थाना रबूपुरा, रवि कुमार पुत्र स्व रतनेश निवासी सीआर 64 गली नं0 14 बन्दना एन्कलेव खोडा जिला गाजियाबाद, बबलू पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबूपुरा, भारत पुत्र महिपाल निवासी तिलपता थाना सूरजपुर, ओमे पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम शहदरा थाना सूरजपुर, राहुल पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम मोहियापुर थाना सूरजपुर, सोनू पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मोहियापुर थाना सूरजपुर, सुभाष भाटी पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ग्राम शहदरा थाना सूरजपुर, राहुल पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम मोहियापुर थाना सूरजपुर, विनीत पुत्र मूलचन्द निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, सलमान पुत्र मुन्तयाज निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, संदीप कुमार पुत्र तेजपाल सिंह, हरिकिशन पुत्र नेपाल सिंह निवासी भगत जी कालौनी सैक्टर 39 नोएडा, प्रियांक अग्निहोत्री पुत्र रामतीर्थ निवासी बैचना स्ट्रीट थाना मउ दरवाजा फरूर्खाबाद हाल पता वाई 66 तृतीय तल सैक्टर 12 नोएडा थाना सैक्टर 24, मनोज कुमार शर्मा पुत्र नत्थूराम शर्मा निवासी मोनिका प्रोपट्रीज सैक्टर 22 नोएडा सैक्टर 24, सलमान पुत्र सलीम खाॅॅ निवासी ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा, रविन्द्र पुत्र पप्पू निवासी ग्राम कामबक्श थाना नाॅलेज पार्क, अंकित नागर पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी सैनी थाना ईकोटेक तृतीय, विक्की शर्मा पुत्र ताराचन्द शर्मा निवासी ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा, हरीपाल पुत्र हरिकिशन निवासी ग्राम शहदरा थाना सूजरपुर, विक्की उर्फ योगेश पुत्र राजकुमार भाटी निवासी ग्राम व थाना बिरसरख, सौरभ पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढ़ी शहदरा थाना सूरजपुर, मामचन्द पुत्र भूप सिंह निवसी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर, मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जैतपुर वैशपुर थाना सूरजपुर, ओमवीर पुत्र मामचन्द निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर, इमत्याज उर्फ कनकश पुत्र जीमल निवासी मेहदीपुर थाना जेवर, पवन पुत्र रामकरण निवासी ग्राम श्यौराजपुर थाना सूरजपुर, शैलश यादव पुत्र महेश चन्द यादव निवासी वीर सिंह का मकान प्रेम विहार कालौनी थाना खोडा गाजियाबाद, जाविद पुत्र शमशुद्दीन निवासी मेहदीपुर थाना जेवर, राहुल शर्मा पुत्र स्व महावीर निवासी जयप्रकाश का मकान आरसी 688 गली नं0 14 वन्दना एन्कलेव कालौनी थाना खोडा गाजियाबाद, सूरज पुत्र मोहन शर्मा निवासी जी0एम0 स्कूल के पास सरस्वती बिहार थाना खोडा गाजियाबाद, सद्दाम पुत्र अलाउद्दीन निवासी मेंहदीपुर थाना जेवर, सिन्टू यादव पुत्र संतोष कुमार नि0 प्रेमबिहार खोडा कालौनी थाना खोडा गाजियाबाद, नीरज लोहिया पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मोहियापुर थाना सूरजपुर, मुनीष पुत्र भोलू खाॅ निवासी मेहदीपुर थाना जेवर, रविन्द्र पुत्र मामचन्द निवासी साकीपुर थाना सूरजपुर, वीर सिंह प्रधान पुत्र बिहारी सिंह निवासी ग्राम शहदरा थाना सूरजपुर, राजेन्द्र पुत्र राजपाल निवासी बिरोण्डी थाना सूरजपुर, अवनीश कुमार पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम जैतपुर वैशपुर थाना सूरजपुर, रौकी उर्फ रकी पुत्र अजीत सिंह उर्फ बब्बू निवासी ग्राम व थाना बिसरख, बिजेन्द्र पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम गढी शहदरा थाना सूरजपुर, अंकित पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा, संदीप त्यागी पुत्र नैन सिंह निवासी ग्राम कुलेसरा थाना ईकोटेक तृतीय, अशोक गोस्वामी पुत्र परमात्मा निवासी सदर सराय सै0-46 थाना सैक्टर 39 नोएडा, लखन पुत्र राजेन्द्र निवासी गली नं0 22 सदरपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र आर0आर0शर्मा निवासी सी 25 सैक्टर 53 नोएडा थाना सैक्टर 24, आदेश पुत्र दुली चन्द निवासी रजनी का मकान ग्राम गेझा थाना फेस 2 नोएडा, सोनू पुत्र राम सिंह निवासी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर, प्रदीप कुमार पुत्र रतीराम सिंह निवासी जाफरी का मकान नाले के पास सलारपुर थाना सैक्टर 39 नोएडा, पवन उर्फ मंलिगा पुत्र प्रेमचन्द निवासी कस्बा विलासपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्धनगर को गुण्डा नियंत्रण अधिनियम में निरूद्ध किया गया है।जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियो के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखे:-

हत्या की गुत्थी सुलझी, कथित प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या
उत्तर प्रदेश में गैर प्रांत से शराब लेकर आना अथवा उसका उपभोग करना दंडनीय अपराध
बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत
चीन की कंपनी से तीन करोड़ का सामान चोरी कर देश छोड़कर फरार हुए तीन चीनी नागरिक, एक है जेल में
डीएम बी.एन. सिंह ने 31और गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर
एनकाउंटर का खौफ ! हत्या में वांटेड पचास हज़ार के ईनामी ने किया सरेंडर
जीएसटी मामले में 25000 का इनामी गिरफ्तार सरकार को लगाया है करोड़ों का चूना
मामूली कहासुनी में युवक को गोली मारी
पुलिस एनकाउन्टर में घायल हुआ इनामी फरार बदमाश
रेस्टोरेंट में खाना खाने आये दोस्तों पर चाक़ू से हमला, तीन घायल , एक नाजुक
युवक की गोली मारकर हत्या 
कोर्ट ने बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का ममला दर्ज करने का दिया आदेश
लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस का चेकिंग अभियान शुरू
बदमाशों ने लिफ्ट देकर इंजीनीयर से की लूट, घर में घुसकर बुजुर्ग से गहने लुटे
सूरजपुर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार