मुठभेड़ में हत्थे चढ़े सुन्दर भाटी गैंग के पांच बदमाश

ग्रेटर नोएडा: कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी जेल में बैठकर अपने गिरोह का संचालन कर रहा है. इसका खुलासा आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस में हाउ. बता दें ग्रेटर नोएडा में पांच दिन पहले बदमाशों ने ओपो कंपनी के गार्ड को गोली मारकर घायल कर दिया था. आज एसपी देहात विनीत जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया बीती रात ईकोटेक – 1 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सुंदर भाटी गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने दो अवैध पिस्टल एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इन सभी बदमाशों ने ओप्पो कंपनी में ठेका पाने और कंपनी के कर्मचारियों पर दहशत बनाने के मकसद से सुंदर भाटी के कहने पर गार्ड को गोली मारकर घायल किया था। हालांकि पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : दि0 31/01/19 की रात्रि में ओप्पो कम्पेनी के गेट नं0 2 पर कुछ लोगो द्वारा गार्ड धीरेश कुमार को गोली मारी गई थी तथा आतंक फैलाने के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना की रिपोर्ट सिक्योरिटी सुपरवाईजर हरिओम सिंह के दवारा दर्ज कराई गई थी जिसका मु0अ0सं0 24/19 धारा 147,148,149,307 आईपीसी दर्ज किया गया था।

उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के द्वारा कडे दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसके सम्बन्ध मे कार्यवाही करते हुये थाना इकोटेक -प्रथम पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.02.2019 की रात्रि मे ओप्पो कम्पनी के आगे लुक्सर तिराहे पर मुठभेड़ के दौरान उक्त घटना के पांचो आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 26/19 धारा 147/148/307 व मु0अ0स0 27/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट ,मु0अ0स0 28/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट, मुअ0स0 29/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-

1.सचिन पुत्र महेन्द्र उर्फ मिन्दर नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
2.अरूण उर्फ गुलजार पुत्र हेम सिंह नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
3.अरूण पुत्र कटार नि0 इमलिया थाना इकोटेक प्रथम
4.आजाद उर्फ अज्जू पुत्र रघुराज उर्फ उदयराज नि0 तिलडेरी थाना सिकन्द्राबाद जिला बु0शहर
5.रोबिन पुत्र जयप्रकाश नि0 घिटोरा थाना खेकडा जिला बागपत

बरामदगी का विवरण-

1.अभियुक्त सचिन
1.एक अदद पिस्टल .32 बोर ,4 जिन्दा व एक खोका कारतूस .32 बोर
2.अभियुक्त अरूण उर्फ गुलजार
एक तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.अभियुक्त अरूण उर्फ आजाद उर्फ अज्जू
एक पिस्टल 32 बोर
सात जिन्दा कारतूस 32 बोर

आपराधिक इतिहासः-

1. मु0अ0सं0 26/19 धारा 147/148/307 थाना इकोटेक प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 27/19 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट थाना इकोटेक प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर।
3.,मु0अ0स0 28/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट, थाना इकोटेक प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर।
4.मुअ0स0 29/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट  थाना इकोटेक प्रथम जिला गौतमबुद्धनगर।

यह भी देखे:-

 24 घंटे में चौथी आत्महत्या , गृह क्लेश से परेशान युवक पेड़ से लटकर आत्महत्या की
गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद सुंदर भाटी गैंग का सदस्य गिरफ्तार
नोएडा होमगार्ड ड्यूटी घोटाला : डिविजनल कमांडेंट समेत 5 गिरफ्तार
घर में ही मिली लापता युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस 
नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा डी कम्पनी का गुर्गा ईनामी बदमाश
नोएडा थाना 20 पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर
माफिया मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
केमिकल फैक्ट्री के टैंक में सफाई करने उतरे दो श्रमिकों की मौत
दो शातिर लैपटॉप चोर गिरफ्तार कब्जे से 22 लैपटॉप बरामद
बाईक सवार युवती ने एक महिला का पर्स लूटा
मानसिक तनाव में युवक ने पंखे से लटक कर दी जान 
सड़क जाम करने पर 350 लोगों पर मुकदमा दर्ज
शातिर लूटेरा मुठभेड़ में घायल
उधार में सिगरेट नहीं दिया तो फोड़ दिया सर
मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ ई रिक्शा चोर