आईटीएस में सौर ऊर्जा और 5 जी नेटवर्क पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 26 अक्टूबर 2018 के दौरान एस.ई.ई.एम.एस 2018 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न प्रकार की सौर ऊर्जा एवं 5 जी मोबाईल नेटवर्क की नवीनताओं पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभआरंभ सम्मानित मुख्य अतिथि प्रो0 साॅवाटोर बक्लोयी, कटानिया विश्वविद्यालय इटली के द्वारा दीपप्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर सम्मानित मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. जय गिरि, पूर्व डायरेक्टर, जी.ई. ग्रिड साॅफ्टवेयर सोल्यूसन,वाशिंगटन, यू.एस.ए., प्रो. कुमार वैभव श्रीवास्तव. आई.आई.टी. कानपुर.चेयरमैन आई.ई.ई.ई, प्रो. जयगोविंद, ऐशियन इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, थाईलैंड, प्रो0 आशीष कुमार सिंह, एम.एन.आई.टी, प्रयागराज, श्री अक्षत जैन, को-फाउन्डर, सी.टी.ओ. बंगलोर, श्री राघव अग्रवाल डायरेक्टर रोटोमग मोर्टस गुजरात, डा. अषीम चंदेल, आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग काॅलिज के अधिशासी निदेशक, डाॅ विकास सिंह, डीन अकेडिमिक, डाॅ गगनदीप अरोडा, डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर, डाॅ संजय यादव एवं विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, छात्र तथा देश के विभिन्न विद्यालयों के विद्वान उपस्थित रहें। सभी अतिथिगण एवं मुख्य वक्ताओं को गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ सम्मानित किया गया।

विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ मोनिका जैन ने कार्यक्रम के उद्देश्यों और मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। संस्थान के अधिशासी निदेशक, डाॅ विकास सिंह ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम की प्रासंगिकता तथा तकनीकी विस्तारिकरण में उपयोगिता पर बल देते हुए सौर ऊर्जा और 5 जी मोबाईल नेटवर्क क्षेत्र में नविनतम तकनिकी शोध एवं समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि प्रो0 साॅवाटोर बक्लोयी, ने युवा अभियंताओं, शोधार्थियों व छात्रों को आगे बढ़कर देश निर्माण करने की प्रेरणा दी और उन्होंने मकेनिकल वाइबे्रश्न से इल्क्ट्रिक एनर्जी बनाने की नवीनतम तकनीकी के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर आये हुए मुख्य वक्ता ने सौर ऊर्जा क्षेत्र, 5 जी मोबाईल नेटवर्क और इनर्वर्टर क्षेत्र में पर प्रस्तुति देते हुए चर्चा की।

शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात सौर ऊर्जा क्षेत्र, 5 जी मोबाईल नेटवर्क और इनर्वर्टर क्षेत्र के विभिन्न विषयों से सम्बंधित अलग-अलग सत्रों में देश से आए हुए विभिन्न छात्रों, शोधाथियों एवं अध्यापकों ने अपने-अपने लगभग 104 शोध पत्र प्रस्तुत किये।
प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन संयोजक डाॅ मोनिका जैन के धन्यवाद से हुआ।

दूसरा दिन : —

आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ’’सस्टैनबल एनर्जी, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्पयूटिंग सीस्टम 2018 (एस.ई.ई.एम.एस.-2018) अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’’ के समापन समारोह का आयोजन किया गया।
IEEE International Conference on “Sustainable Energy, Electronics &coMputing Systems, SEEMS AT ITS EINGINEERING COLLEGE
कार्यक्रम का शुभआरंभ मुख्य वक्ता प्रो0 शैलडन एस. विल्यमसन, विश्वविद्यालय ओनटारियो, कनाडा ने किया गया। जिसमें देश-विदेश के अंतराष्टीय ख्याति प्राप्त प्रो0 फूसुहान वेन, जिहांग विश्वविद्यालय, चाइना, डाॅ0 अश्वरी तलहान, क्यूॅगही विश्वविद्यालय, साऊथ कोरिया, श्री सौरव निसाद, संस्थापक एण्ड निदेशक निक्सोट्रोन इन्फोटेक प्र0 लि0, प्रो0 सबाना महफुज, जी.एम.आई. सेन्टर विश्वविद्यालय, भारत और डाॅ जय सिंह, आई.ई.ई.ई. यू.पी. विभाग एवं अन्य शोध करताओं ने सौर ऊर्जा क्षेत्र और जी नेटवर्क क्षेत्र में नवीनीकरण ऊर्जा का वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियों पर चर्चा की। देश-विदेश से आए हुए 136 से अधिक शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये।

संस्थान के अधिशासी निदेशक डाॅ0 विकास सिंह ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम की प्रासंगिकता तथा तकनीकी विस्तारिकरण में उपयोगिता पर बल देते हुए सौर ऊर्जा क्षेत्र एवं 5जी नेटवर्क के क्षेत्र में नवीनतम तकनिकी शोध एवं समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया।

सम्मेलन समारोह के अंत में मुख्य वक्ता प्रो0 शैलडन एस. विल्यमसन द्वारा शोधार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। तत्पश्चात विभागाअध्यक्षा एवं कार्यक्रम संयोजक डाॅ मोनिका जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

यह भी देखे:-

भारत सरकार एक पालि केंद्रीय विश्वविद्यालय या नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पालि की स्थापना करे
माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय में खेली गई फूलों की होली   
आईईसी  कालेज  में फेयरवल पार्टी “रोलिन मैमोरिज” का आयोजन
गलगोटिया विश्वविद्यालय : तकनीकी सेमिनार में कंप्यूटिंग, बिजली और संचार प्रौद्योगिकि पर हुई विस्तृत ...
सुभाष जयंती के उपलक्ष में अपना अधिकार जनहित समिति ने सेंट जेम्स में कराए सांस्कृतिक कार्यक्रम
गलगोटिया कॉलेज में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस आई-ईईई 2021 का शुभारम्भ
शारदा यूनिवर्सिटी: सुप्रीम कोर्ट के ट्रिपल तलाक फैसले पर संगोष्ठी आयोजित
क्वांटम विश्वविद्यालय धरोहर के दूसरे दिन छात्रों की शानदार प्रस्तुति
गौतमबुद्ध विश्विद्यालय : बुद्ध शिक्षा पर ऑनलाइन व्याख्यान
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने पहली बार 'नेक्स्टजेन डिफेंस टेक्नोलॉजी' वेबिनार का आयोजन किया
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया
बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में उकेरी पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित कलाकृतियां
हिमालय क्षेत्र में बढ़े टूटे और लटके हुए ग्लेशियर, तबाह कर सकते हैं नदी किनारे बसे गांव और शहर
रोटरी आदर्श स्कूल में बच्चों को सिखाया हाथ धोने का सही तरीका
FARE YOU WELL’ SAYS RYAN GREATER NOIDA
आईईसी कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम