एक्यूरेट इंस्टीट्यूट के पी0जी0डी0एम0 के विद्यार्थियों द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन

ग्रेटर नोएडा : नाॅलेज पार्क-3 स्थित एक्यूरेट्र ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट में पी0जीडी0एम0 के विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स को बिदाई के उपलक्ष्य में एक फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस फेयरवेल पार्टी का षुभारम्भ इन्स्टीट्यूट की ग्रुप डायरेक्टर मिस पूनम षर्मा द्वारा विद्या की देवी माॅं सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित व पुश्प अर्पित कर किया गया, और सभी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविश्य की षुभकामनाएं भी दी और यह भी कहा कि अपने साथ संजोए हुए इस ज्ञान की ज्योति को दुनिया के हर कोने में विकीर्णं करना। साथ ही साथ उन्होने प्रथम वर्श के विद्यार्थियों को भी परीक्षा में उत्तम प्रदर्षन करने पर बल दिया।

पी0जी0डी0एम0 के डायरेक्टर डाॅ0 एस0के0 दत्ता के भी इस फेयरवेल पार्टी के अवसर पर मैनेजमेंट के बारीक बिन्दुओं पर बल देते हुए सभी विद्यार्थियों को षुभकामनाएं दी व भविश्य मे स्मार्ट इण्डिया, स्टार्ट-अप व इन्टरप्रीन्योरषिप जैसी नई तकनीक की जानकारी दी।
इस फेयरवैल पार्टी के अवसर पर सीनियर्स ने अपनी जाब्स के बारे में विचार व्यक्त किये और इन्स्टीट्यूट में बिताये हुये यादगार पलों को भावुक होकर याद करते हुए अपने सी0सी0आर0 हेड मि0 सतीष वर्मा जी को धन्यवाद दिया । यही नहीं वर्मा जी ने भी द्वितीय वर्श के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भविश्य में भी यदि उन्हें कभी भी इन्स्टीट्यूट की जरूरत महसूस हो तो उनका इन्स्टीट्यूट में खुले दिल से स्वागत है।

इस मौके पर प्रथम वर्श के विद्यार्थियों द्वारा आयेजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे- मैनेजमेन्ट गेम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रेम्पवाॅक, डी0जे0 इत्यादि कराये गये जिसमे द्वितीय वर्श के विद्यार्थियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया व इन सभी कार्यक्रमों मे खूब लुत्फ भी उठाया। इस फेरयवेल पार्टी में सभी छात्र व छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे षायरी, गानें, व डांस प्रमुख थे। छात्राओं के डांस ने भी इस कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिये।
इस फेयरवेल के मौके पर प्रथम वर्श के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्श के विद्यार्थियों को उपहार भी दिये व भविश्य मे जुडे़ रहने का संकल्प भी लिया। यही नहीं सभी फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने भी प्रथम वर्श के विद्यार्थियों को पूरा आष्वासन दिया कि आगे हम सभी आप सभी जूनियर्स की सहायता के लिए तत्पर रहेेंगे।

इस मौके पर ऐक्यूरेट इन्सटीट्यूट ग्रुप के पी0जी0डी0एम0 के सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
इस फेयरवेल पार्टी के कार्यक्रम का संचालन पी0जी0डी0एम0 की डाॅ0 रजनी खोसला ने किया।

यह भी देखे:-

अगर देश बदलना है तो बदलनी होगी सोच : ममता शर्मा
शारदा यूनिवर्सिटी : नोबेल पुरुस्कार विजेता वैज्ञानिक चंद्रशेखर की महत्वपूर्ण भूमिका का वर्णन
एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 में आई. टी. एस. ने लहराया परचम
शांति का नोबेल: फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा-रूस के दिमित्री मुरातोव पत्रकार को मिला सम्मान ,
गलगोटिया कॉलेज में  कम्प्यूटिंग, संचार नियंत्रण और नेटवर्किंग विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन  का आयोजन 
गलगोटिया विश्वविद्यालय : याँत्रिक औद्योगीकि पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन
वृक्षारोपण कर अप्रैल फूल को बनाया अप्रैल कूल
यू०पी०आई०डी० ए०के०टी०यू०, कैम्पस नोएडा में आयोजित हुआ औद्योगिक उद्यमी सहयोगी सम्मेलन
बोधि तरु स्कूल के छोटे-छोटे छात्रों ने दिया मानवता का प्रमाण
पाँच दिवसीय “विपश्यना ध्यान योग” शिविर  का शुभारंभ
आईटीएस डेंटल कॉलेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम, नवप्रवेशित छात्रों को डॉ. (ब्रि.) राकेश गुप्र ने कहा, ...
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युवा शोधवीर समागम -2022 का किया उद्घाटन
प्रेरणा विमर्श - 2020 में भारत की संकल्पना व विरासत पर होगा चिंतन
Christmas – God’s Gift of Jesus to the World at Ryan Greater Noida
जायडस कैडिला वैक्सीन ; 12 से 18 साल के बच्चों के लिए जल्द लांच होगी वैक्सीन, सुई का नहीं होगा इस्ते...
आईटीएस डेंटल कॉलेज में इंडियन ऑर्थोडोंटिक्स सोसाइटी की कांफ्रेंस का आयोजन