नवरत्न का वार्षिकोत्सव समर्पण-2018 धूमधाम से सम्पन्न, सम्मानित हुए समाजसेवी

नोएडा। समाज मे सेवाभाव बढ़ाने के जज्बे से प्रेरित प्रतिभा विकास समर्पित संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के विशाल वार्षिकोत्सव समर्पण का 16 वां समारोह सुर और ताल के बेजोड़ संगम में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जहा एक तरफ प्रतिभा प्रदर्शन ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया वही नवरत्न परिवार ने समाज मे उत्कृष्ठ कार्य कर रहे सेवियों को पारम्परिक रूप से पुरस्कृत कर समाजसेवी जज्बे को बढ़ावा दिया।

दीप प्रज्ज्वलन, राष्ट्रगान के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत संरक्षक अरविंद श्रीवास्तव ने किया।मधुलिका डांस एकाडमी के बच्चों ने बरसो मेघा की प्रस्तुति दी तो त्यागराज सेंटर फॉर डांस एंड म्यूजिक ने सामूहिक लोक नृत्य पेश किया।ज्ञानेश्वरी डांस इंस्टीट्यूट की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।कल्पना कला केंद्र ने रंग बसंती अंग बसंती छा गया पर दर्शकों को मोहा, राकी डांस का ग्रुप जमे रहो डांस भी दिल को छू गया। उधर एंड टी.वी. से प्रसिद्ध पायी और उभरती गायिका श्रेया बासु के संग “जो आये वो गाये” के सर्वोत्तम गायक शिवम् खन्ना, अति उत्तम गायक अभिषेक माथुर एवं उत्तम गायक गुरजोत सिंह के गायकी की प्रस्तुति ने सबका दिल मोह लिया.

समाजसेवी भावना को बढ़ा कर समाज का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से नवरत्न फाउंडेशन्स द्वारा अनूठी पहल के इस 16 वे सोपान समर्पण में समाजसेवियों को पारम्परिक रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इसके लिए नवरत्न टीम विगत कुछ महीनों से प्रयासरत थी।तमाम समाजसेवियों के सामाजिक योगदानों की विवेचना कर निर्णायक मंडल ने समाजिक रत्नों को सम्मानित करने का फैसला किया था।इस बार नवरत्न का पहला पुरस्कार श्री एफ बी निगम स्मृति पुरस्कार निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रही सुश्री सुधा कुमारी को दिया गया।सुश्री सुधा को सम्मान के तौर पर 21000 रुपये नकद, अंगवस्त्र और गिफ्ट दिया गया।नवरत्न श्री श्यामसुंदर गोयल पुरस्कार से कल्याणी वी को , नवरत्न सरदार भाग सिंह स्मृति पुरस्कार से अर्चना व आशीष सक्सेना को, नवरत्न श्री राम अनुग्रह नारायण स्मृति नारी सशक्तिकरण पुरस्कार से लखीमपुर की आरती श्रीवास्तव को, नवरत्न श्रीमती चंदा देवी स्मृति पुरस्कार से सोनू शुक्ला को, श्रीमती सरोज भाटिया स्मृति पुरस्कार से डॉ विवेक दीक्षित को,श्री जे बी जयरथ स्मृति पुरस्कार से डॉ यतेंद्र कुलश्रेष्ठ को, श्री कुंवर स्वरूप भटनागर स्मृति शिक्षा पुरस्कार से गौतम पाल को, श्रीमती सोनिया कोहली स्मृति सामाजिक सहयोग पुरस्कार से विजय ढल को सम्मानित कर 11000/ रुपये नकद राशि के साथ प्रत्येक समाजसेवी को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट की गई।शैक्षिक ललक को बढ़ावा देने वाले प्रोत्साहन स्वरूप चित्रांश ओम प्रकाश कमठान शिक्षा पुरस्कार के लिए इस बार शहीद भगत सिंह विद्यालय, दादरी क्षेत्र की काजल को जिले में 10वीं कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने के लिए नकद राशि 5100 रूपये के साथ पुरस्कृत किया गया।बेहतर नृत्य के लिए मास्टर अभिनव, बेहतरीन गायकी के लिए मास्टर दीपांशू गौतम को नवरत्न रत्न से नवाजा गया।

नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित हो रहे इस वार्षिकोत्सव में नवरत्न फाउंडेशन्स के सरंक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, आशा राम यादव, सलाहकार श्री अनिल मिश्रा, श्री मुकेश निगम, मंजीत सिंह बुटालिया, आर. एल लवानिया, राजन श्रीवास्तव श्री हेमंत शर्मा ,अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर के सक्सेना, उपाध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव, महामंत्री चितरंजन सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुरंजन श्रीवास्तव, वित् सलाहकार सी.ऐ. अनूप जैरथ, सचिव विवेक श्रीवास्तव, सुधीर निगम, प्रदीप श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव मुरारी प्रसाद श्रीवास्तव, शालिनी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विनीत खरे, सहमीडिया प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य विकल कुलश्रेष्ठ, सुभ्रांशु श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा समन्वयक संजय श्रीवास्तव, ग्रामीण समन्वयक मुकेश दक्ष, ठाकुर बलवीर सिंह महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों की संचालिका रीतू सिन्हा, अनिता भलवार, सूरजपुर केंद्र प्रभारी रीता श्रीवास्तव ने भारतीय प्रसाशनिक सेवा चयनित हुए नोएडा के अमोल श्रीवास्तव का भव्य अभिनंदन किया. मंच का संचालन श्रीमती अनीता भाल्वर एवं अदित भटनागर ने किया।

कार्यक्रम में श्री जमील अहमद, कोमोडोर रविन्द्र नाथ,श्री ओ.पी गोयल,फोनरवा के अध्यक्ष श्री एन.पी. सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, सुनील पूरी, अमोल श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव , योगाचार्य दीप चाँद शर्मा, पूजा शर्मा, त्रिलोक शर्मा, के.के. कालिया, सुमित चंद्रा, के. सी. श्रीवास्तव, नवनीत सक्सेना, ज्योति सक्सेना, आरती जैरथ, संवाद कम्युनिटी के विनोद अग्रवाल, रूचि बग्गा,जी कैप्टेन अशोक गुलाटी, कपिल तिवारी, सोमेश्वर शर्मा, श्रीमती शालिनी पीटर,श्रीमती एवं ग्रुप कैप्टेन जी.सी.मेहरा, मेरठ से आये पुर्व नवरत्न पुरस्कार से सम्मनित श्री परवेज़ अली, अजय कान्त सक्सेना श्रीमती सीता राना एवं करुणेश शर्मा, शिप्रा एवं धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, गजानन माली, आदि लोग विशिष्ठ तौर पर मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

जी एस टी डिपार्टमेंट द्वारा गामा 2 में कैम्प लगाया गया
ग्रेटर नोएडा में कोजीकार देगी कार डिटेलिंग की आधुनिक सुविधा :अभिषेक पाराशर
अल्फा 2 : पेडों की कटाई के लिए अध्यक्ष ने डिपार्टमेंट को लिखा पत्र
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचे यो यो हनी सिंह, दर्ज है घरेलू हिंसा का मामला
फैशन ब्रांड अरबैनिक ने लक्ष्यम एनजीओ के साथ क्रिसमस कार्निवल मनाया
शांति समिति की बैठक में आपसी सद्भाव की अपील
MLC शिक्षक चुनाव में श्रीचंद शर्मा ने दर्ज किया शानदार जीत
ग्रेनो के सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग शुरू, जीपीएस से हो रही निगरानी
अब आप भी खोल सकते हैं सीएनजी स्‍टेशन, जानिए नई गाइडलाइन
67th National Film Awards: रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के और कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड
आंधी बारिश के चलते दीवार गिरी, माँ -बेटी की मौत
नोएडा : जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई , हुक्का बार कराया गया बंद
मेरठ-सहारनपुर मण्डल के शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव की मतगणना जारी, जानिए ताज़ा रुझान
यूपी का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टावर नोएडा में लगा, केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने किया लोकार...
बुआजी करें अब आराम- चंद्रशेखर, भीम आर्मी प्रमुख ने मायावती को दी सलाह
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश