साइबर सेल नोएडा ने तीन ठगों को किया गिरफ्तार, ऐसे करते थे  शाॅप-18 के नाम पर ठगी 

नोएडा। नामी आॅनलाइन शाॅपिंग कंपनी होम शाॅप-18 के कर्मचारी बन लाॅटरी निकालने के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने वाले एक गैंग के तीन लोगों को नोएडा की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 60 मोबाइल सिम व कम्प्यूटर की हार्डिग्स पुलिस ने बरामद किया है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि होम शाॅपिंग के अधिकारी आशीष वैद ने शिकायत की थी कि होम शाॅप 18 के ग्राहकों को फोन करके कुछ लोग लकी ड्रा के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक विवेक रंजन राय को जांच के लिए लगाया गया। जांच कर रही साइबर सेल की टीम ने बीती रात को दिल्ली के राजा गार्डन में छापा मारकर राहुल सिंघानिया, राजकुमार व तेजपाल नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन हार्डडिग्स, 28 मोबाइल फोन, 77 सिम कार्ड, 15 डेविड/क्रेडिट कार्ड, दो पेनकार्ड, एक पहचान पत्र व दो ड्रावरिंग लाइसेंस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग होम शाॅप-18 के लोगों से मिलीभगत कर उनके ग्राहकों का डाटा हासिल कर लेते हैं उसके बाद उन्हें फोन करके यह बताया जाता है कि आपने होम शाॅप से जो खरीददारी की है उसके एवज में आपका लकी ड्रा निकला है।
ये लोग ग्राहकों को यह भी प्रलोभन देेते हैं कि आप चार हजार रूपए की खरीददारी कर लें तो आपको लकी ड्रा में निश्चित गिफ्ट मिलेगा। इन लोगों ने अब तक हजारों ग्राहकों से ठगी करने की बात स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग कोरियर चार्ज व सिक्योरिटी मनी के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठ लेते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग पीटीएम व आईडिया मनी के माध्यम से लोगों से पैसा अपने खातों में मंगाते थे।

यह भी देखे:-

नोएडा पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली
ई रिक्शा चालक से मारपीट करने की आरोपी महिला गिरफ्तार , वीडियो हुआ था वायरल
देह व्यापार में वांटेड आरोपी गिरफ्तार 
विभाग ने अपने ही लेखपाल पर दर्ज कराया मुकदमा
विदेश भेजे गए पार्सल में आपत्तिजनक सामान होने का झांसा देकर महिला से लाखों की ठगी
नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार
अगर  फेसबुक मेसेंजर पर आपका साथी मांग रहा है रूपये , तो हों जाएँ सावधान , पढ़ें पूरी खबर 
आबकारी विभाग ने की छापेमारी
दूल्हा और बारातियों को जान से मारने की धमकी देने वाला सिरफिरा आशिक गिरफ्तार
गैंगवार से पहले यूपीएसटीएफ नोएडा  के हत्थे चढ़े दुजाना गैंग के तीन शूटर
होटल में किशोरी के साथ किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज
पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में ग्रहणों प्रेस क्लब ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
एसटीएफ ने रणदीप भाटी गैंग के ईनामी बदमाश समेत पांच को किया गिरफ्तार, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के ह...
घरों से चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार
युवती पर तेजाब फेंका
नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्रिमिनल्स आउट ड्राइव:  गैंगस्टर, लूट, हत्या, बलात्कार के फरार 50 अपराधी गिरफ्...