उत्तर प्रदेश सरकार ने किया आईएएस अधिकारीयों का तबादला

उत्तर प्रदेश : प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। अलीगढ़ के कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा अब कानपुर के कमिश्नर होंगे। माला श्रीवास्तव डीएम बहराइच बनाई गई हैं। बहराइच के डीएम अजयदीप सिंह अब अलीगढ़ के कमिश्नर होंगे। प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के सचिव अनिल कुमार दि्वतीय श्रमायुक्त कानपुर होंगे। यह पद पीके मोहंती के रिटायर होने के बाद से खाली था।

इसी तरह व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के सचिव भुवनेश कुमार को वर्तमान पद के साथ सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। महेंद्र प्रसाद अग्रवाल सचिव वित्त अब सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास होंगे। अलखनंदा दयाल सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग अब सचिव वित्त होंगी। अपर गन्ना आयुक्त, निदेशक गन्ना संस्थान एनपी सिंह को अब विशेष सचिव ग्राम्य विकास के पद पर तैनात किया गया है। मिनिस्ती एस मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवका मिशन को विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिक विभाग में तैनात किया गया है। एस. राज लिंगम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा अब मिशन निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजाविका मिशन होंगे। प्रतीक्षारत आईएएस बी चंद्रकला अब विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा होंगी। अपर आयुक्त उद्योग एवं अपर आयुक्त मेरठ राधेश्याम मिश्रा को उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया है। सीडीओ अंबेडकरनगर ओमप्रकाश आर्य अब अपर आबकारी आयुक्त इलाहाबाद होंगे। विशेष सचिव खाद्य एवं रसद एवं अपर आयुक्त श्याम सुंदर शर्मा को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

विशेष सचिव संस्कृति विभाग हीरालाल अब एमडी यूपी लघु उद्योग निगम कानपुर होंगे। विशेष सचिव एपीसी ब्रांच ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास होंगे। विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नरेंद्र सिंह पटेल को विशेष सचिव रेशम विकास बनाया गया है। सीडीओ मुजफ्फरनगर अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोण्डा अर्चना वर्मा को सीडीओ मुजफ्फरनगर बनाया गया है। सीडीओ कानपुर नगर अरुण कुमार अब विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग होंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार अब सीडीओ कानपुर नगर होंगे। सीडीओ फैजाबाद रवीश गुप्ता को विशेष सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अक्षय त्रिपाठी को सीडीओ फैजाबाद बनाया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र राम विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। संतोष कुमार को एसडीएम पद पर मुजफ्फरनगर और अतुल कुमार प्रथम को एसडीएम पद पर महराजगंज भेजा गया है।

यह भी देखे:-

योगी कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार देगी अब सब्सिडी
कानपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट,पुलिस ने किया पैदल गस्त
उत्तरप्रदेश में 71 जिलों में स्टेट जीएसटी का छापा, नोएडा गरेटर नोएडा में भी पड़ी रेड, व्यापारियों में...
एनपीसीएल कार्यालय पर किसान एकता संघ की वार्ता हुई
जेल में बंद किये गए आठ गधे , चार दिन बाद मिली रिहाई
उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव बदले , ग्रेनो प्राधिकरण में फेरबदल, आईएएस अधिकारीयों के तबादले
स्वस्थ समाज से ही विकसित राष्ट्र निर्माण संभव - डॉ रामवीर त्यागी
बुखार के चपेट में आने से इस गाँव में हफ्ते भर में हुई 10 की मौत
जानिए , पुलिस कमिश्नर प्रणाली में नोएडा पुलिस को मिले ये अधिकार
उत्तरप्रदेश में 6 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, वृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट बनीं
ज्योतिषार्चाय पं. मूर्तिराम आनन्द वर्धन नौटियाल वेद प्रतिभा व वेद सम्मान से सम्मानित
दीपावली पर्व के मद्देनजर दनकौर में एसीपी ने की शांति समिति की बैठक
उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला
चुहडपुर खादर,इमलियाका गांव की मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने सौंपा ज्ञाप...
सिर में गोली लगने से सेवानिवृत फौजी की सदिग्ध अवस्था में मौत
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विभाग रहा अलर्ट, डीसीपी ने किया पैदल मार्च