स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ‘‘स्पंदनः- 2018‘‘ में छात्रों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा: शहर के नाॅलेज पार्क -2 स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलोजी में वार्षिकोत्सव ‘‘ स्पंदन 2018‘‘ का आयोजन किया गया।

आज के इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्काइलाइन इंस्टिट्यूट के चैयरमैन श्री एस0एल0 वासवानी द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति के साथ किया गया। संस्था के चैयरमैन श्री एस0एल0 वासवानी ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए सर्वांगीण विकास आवश्यक है और आने वाले समय में छात्रों को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करना चाहिए।

संस्था के निदेशक डा0 आर0 के0 यादव ने उपस्थित विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुऐ कहा कि विद्यार्थीयों के जीवन में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन भी बहुत ही अहम रोल निभाता है तथा संस्था द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के निदेशक (एडमिन) प्रोफेसर जी0 सी0 मोटवानी ने विद्यार्थीयों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित किया।

आज के इस पूरे कार्यक्रम की मुख्य संयोजक मैनेजमेंट विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा0 रूबी गुप्ता थी।

कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना के बाद एकल नृत्य, सामुहिक नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुई। विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक समस्याओं को मनोरंजन के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया और फेशन शो के माध्यम से विभिन्न राज्यों की विवाह के अवसर पहने जाने वाली खूबसूरत पोशाकों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में चैयरमैन श्री एस0 एल0 वासवानी ने सभी विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा संस्था की तरफ से वार्षिकोत्सव ‘‘स्पंदन – 2018‘‘ के सभी प्रतिभागियों को समान्नित किया।

यह भी देखे:-

AUTO EXPO 2018 में शारदा विश्वविधालय के छात्रों द्वारा निर्मित गाड़िया होंगी प्रदर्शित
ग्रेटर नोएडा : आईआईएलएम इग्नाईट टेकफेस्ट 2019 का समापन, कई तकनीकी प्रतियोगिताएं में विद्यार्थियों क...
वाइस चांसलर के तुगलकी फरमान पर बिफरे छात्र , काउंसलिंग डेट बढ़ाने की मांग
बढ़ता साईबर अपराध आज के युवाओं के लिए चुनौतीपूर्ण-जी.एल. बजाज
जी.एल. बजाज संस्थान में होगी सेल्स फोर्स कान्फ्रेन्स, युवाओं को दे रहा है रोजगार का अवसर
गलगोटिया विश्वविद्यालय में 24 घंटे तक चली सबसे बड़ी हैकथॉन संगोष्ठी
गलगोटिया कॉलेज में खुला सी शार्प ऑनलाइन कम्युनिटी केंद्र
आइआइएमटी में कैरियर पर कार्यशाला का आयोजन
आईआईएमटी के छात्रों ने ईजाद की स्‍मार्ट सोलर स्‍ट्रीट लाईट
JIMS में FDP प्रोग्राम, चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता ने उच्च स्तर पर शोध करने पर दिया जोर
अब छात्र नौकरी करेंगे नहीं नौकरी देंगे , आईआईएमटी के छात्रों ने जाना बिजनेस का फंडा
यूनाइटेड कॉलेज में डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर पौधरोपण व विज्ञान कार्यशाला आयोजित
जी.एन.आई.ओ.टी कालेज में हुआ खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन
एनआईईटी में शिक्षक विकास कार्यक्रम आयोजित
जी.एल. बजाज संस्थान में औद्योगिक स्वचालन प्रयोगशाला का उद्घाटन
जीएनआईओटी मेगा जॉब फेयर में 12 बड़ी कंपनियों द्वारा शिरकत